Alirajpur : बस के नदी में गिरने से हुआ बड़ा हादसा
Alirajpur : बस के नदी में गिरने से हुआ बड़ा हादसाSyed Dabeer Hussain - RE

Alirajpur : बस के नदी में गिरने से हुआ बड़ा हादसा- 3 यात्रियों की मौत, कई घायल

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में हुआ बड़ा हादसा, यहाँ एक बस के नदी में गिरने से 3 यात्रियों की मौत हो गई वहीं, कई घायल हैं।

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश। सड़कों पर आए दिन मौत का तांडव देखने को मिल रहा है। अब मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से हादसे की खबर सामने आई है। यहाँ बस के नदी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई वही कई घायल हैं।

खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर नदी में गिरी एक यात्री बस

मिली जानकारी के मुताबिक अलीराजपुर के खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर एक यात्री बस नदी में जा गिरी है। इस हादसे में 3 यात्रियों के मारे जाने और कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों ने 7 बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस पुलिया की रेलिंग तोड़ नाले में जा गिरी, यह दुर्घटना चांदपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुई है।

एसडीओपी के अनुसार

निजी यात्री बस छोटा उदयपुर से आलीराजपुर आ रही थी। तभी सुबह करीब चांदपुर के समीप चालक को झपकी लगने से बस पुलिया से मेलाखोदरा नदी में जा गिरी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर जा पहुंची। घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी के अनुसार हादसे में कैलाश पिता नवलसिंह उम्र 48, उनकी पत्नी मीराबाई उम्र 45 निवासी कालाखेतार जोबट व एक वर्षीय युग पिता संजय निवासी राक्सा की मौत हो गई है।

प्रदेश में लगातार बढ़ती ही जा रही है सड़क हादसों की तादाद

बताते चलें कि, प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, प्रदेश में लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com