भोपाल में राशन भी बंद
भोपाल में राशन भी बंदSocial Media

भोपाल में राशन भी बंद, वाहनों पर पाबंदी: अब होगी पूरी तरह तालाबंदी

मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को तेजी से रोकने के लिए सतर्क हुआ प्रशासन, अब राजधानी में भी होगा टोटल लॉक डाउन का असर।

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है कोरोना के संकट को देखते हु हर जगह लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है लेकिन तमाम तरकीबों के बाद मामले कम नही हो रहे हैं। लोग लॉकडाउन की स्थिति में भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

भोपाल में लॉकडाउन की प्रक्रिया हुई सख्त : मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को तेजी से रोकने के लिए सतर्क हुआ प्रशासन, कोरोना वायरस की चैन तोड़ने की कवायद शुरू। नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को देखते हुए भोपाल में लॉकडाउन की प्रक्रिया सख्त हुई अब MP में दूध और दवाई को छोड़कर सभी तरह की दुकानों पूरी तरह बन्द रहेगी और आवश्यक सामग्री निगम घर-घर पहुंचाएगा।

5 अप्रैल से लागू हुआ सख्त लॉकडाउन : कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन सख्त हुआ, दूध और दवाई की दुकान को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा और दूध और दवाई भी पैदल लेने जाएं के आदेश दिए गए हैं और ये भी बोला है कि इन चीज़ों के लिए गाड़ी बिल्कुल ना निकालें।

आदेश में कहा गया है कि : अधीकृत होम डिलीवरी के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी।केवल दवाई दुकान ही खुली रहेगी। होम डिलीवरी, दूध पार्लर और मेडिकल दुकानों इस दौरान खुले रहेंगे।

कलेक्टर के निर्देश : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल तरुण पिथोड़े के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सतीश कुमार एस ने धारा 144 के अंतर्गत संशोधित आदेश जारी कर 5 अप्रैल रविवार रात 12 बजे से भोपाल को पूरी तरह लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए गए है

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com