कोरोना से जंग में विजय पाने सभी पात्र लोग आगे आकर लगवाएं वैक्सीन
कोरोना से जंग में विजय पाने सभी पात्र लोग आगे आकर लगवाएं वैक्सीनRaj Express

भोपाल : कोरोना से जंग में विजय पाने सभी पात्र लोग आगे आकर लगवाएं वैक्सीन

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना से जंग में विजय के लिए सभी पात्र लोग आगे आकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। ये पूर्णत: सुरक्षित है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना पर काबू पाने के लिए गुरुवार, एक अप्रैल से 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना से जंग में विजय पाने सभी पात्र लोग आगे आकर वैक्सीन लगवाएं। डॉ. मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए देश में एक अप्रैल से 45 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सील लगाने का अभियान शुरू हुआ है। सरकार ने आज ही 40 हजार लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। मेरा विनम्र आग्रह है कि कोरोना से जंग में विजय के लिए सभी पात्र लोग आगे आकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। ये पूर्णत: सुरक्षित है।

कांग्रेस फिर किसानों को बना रही है अप्रैल फूल :

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि किसान कॉल सेंटर प्रारंभ कर कांग्रेस एक बार फिर किसानों को अप्रैल फूल बना रही है। उन्होंने एक अप्रैल का दिन इसी लिए चुना है, क्योंकि वह पहले भी कर्ज माफी के नाम पर किसानों को बेवकूफ बना चुकी है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी केवल चुनावी पर्यटन करने आते हैं, दुख और सुख में कभी नहीं आते हैं। जाके पैर न फटी बिवाई सो क्या जाने पीर पराई। सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने वाले किसानों का दर्द भला क्या जानेंगे। यदि उन्होंने किसानों का दर्द जाना होता तो सचमुच में दो लाख का कर्जा माफ किया होता। कमलनाथ जी दो-चार हजार का कर्ज माफ कर अपने सर पर कर्ज माफी का सेहरा नहीं बांधते।

इंस्पेक्टर को एसडीओपी बनाने के आदेश जल्द :

सरकार ने कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक उच्च पद पर प्रभार देने का आदेश पहले से ही जारी कर दिए हैं। इंस्पेक्टर को एसडीओपी बनाने के लिए भी कार्यवाही लगभग पूर्ण हो गई है। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के हस्ताक्षर हो चुके हैं। निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलते ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

बंगाल में खेला खत्म :

डॉ. मिश्रा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बुधवार को ममता बनर्जी द्वारा फूंके हुए बल्बों की झालर अर्थात विपक्ष को लिखी चि_ी ने यह बता दिया है कि बंगाल में खेला खत्म, संन्यास की तैयारी है और ममता जी ने विपक्ष की भूमिका वाली पटकथा को लिखना प्रारंभ कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com