राजधानी में इस दिन से खुलेंगे सभी बाजार, शनिवार का लॉकडाउन भी हुआ खत्म

मध्यप्रदेश। MP में एक जून से अनलॉक शुरू होने से लोगों को राहत मिली है, अब लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है, भोपाल में गुरुवार से खुलेंगे सभी बाजार।
भोपाल अनलॉक
भोपाल अनलॉकSyed Dabeer Hussain - RE
Submitted By:
Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है जहां कोरोना की दूसरी लहर में तेजी घटते संक्रमण को देखते हुए एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरूआत हुई है, मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बाद एक जून से अनलॉक शुरू होने से लोगों को राहत मिली है, वहीं, लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है, जानकारी के मुताबिक गुरुवार से पूरा भोपाल अनलॉक हो रहा है।

गुरुवार से खुलेंगे सभी बाजार :

मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन की व्यापारियों के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में आज बैठक में दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया है, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार से सभी बाजार खुलेंगे और अब शनिवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा।

स्मार्ट सिटी में व्यापारी संघ हुई कलेक्टर की बैठक :

आज स्मार्ट सिटी में व्यापारी संघ हुई कलेक्टर की बैठक में व्यापारी संगठनों से कहा कि- व्यापारी खुद और अपने पूरे स्टाफ को टीकाकरण करवाएं और दुकान खोलें बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मार्केट खुलेगा, लेकिन उस दिन खरीदारी नहीं होंगी, सिर्फ वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर फोकस होगा। वहीं, सोमवार को लिए गए फैसले के मुताबिक अब सिर्फ रविवार को राजधानी को जनता कर्फ्यू रहेगा।

बताते चलें कि राजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत होने के साथ ही कपड़ा, सराफा समेत कई व्यापारी संगठन छूट देने की मांग कर रहे थे, इसको लेकर व्यापारी संगठनों ने भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की थी। मंत्री ने व्यापारियों को बाजार जल्द ही कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोलने का आश्वासन दिया था, इसको लेकर आज फैसला हुआ।

बताते चलें कि, प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है, रोजाना कोरोना के नए केसों में कमी देखने को मिल रही है, जहां प्रदेश के कई जिलों में अब संक्रमण दर 1% के पास पहुंच गई है तो वहीं, देश के कोरोना ग्राफ में वर्तमान स्थिति में प्रदेश अब 19 वें नंबर पर आ गया है।

मध्यप्रदेश में कोविड 19 की स्थिति

  • 6 जून को प्रदेश में कुल स्वस्थ्य मरीज : 1,934

  • पॉजीटिव केस : 735

  • कुल ऐक्टिव केस : 11,103

  • कुल कोविड केस : 7,85,196

  • कुल स्वस्थ हुए मरीज : 7,66,756

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co