भोपाल में 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगना शुरू

भोपाल, मध्यप्रदेश : स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जेपी अस्पताल पहुंच कर वैक्सीनेशन की तैयारी का जायजा लिया। रोजाना प्रदेश भर में 4 लाख व भोपाल में 40 हजार लोगो को वैक्सीन लगाने का टारगेट।
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी जेपी अस्पताल में वैक्सीनेशन की तैयारी का जायजा लेते हुए
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी जेपी अस्पताल में वैक्सीनेशन की तैयारी का जायजा लेते हुएSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में 170 से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरुवार सुबह 9 बजे से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। इससे पहले 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोगों को गंभीर बीमारी होने के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती थी। अब किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार ने भोपाल में एक दिन में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जाएगी। जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थानों में 250 रुपए में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है। भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 7 हजार लोगों ने वैक्सीन लगाई है। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी दोपहर 3.30 बजे जेपी अस्पताल पहुंच कर वैक्सीनेशन केन्द्र की तैयारी का जायजा लिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भोपाल ने बताया कि कोविड -19 वैक्सीनेशन एम्स, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, खुशीलाल आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी अस्पताल, गैस राहत चिकित्सालयों, कस्तूरबा, ईएसआई, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल डिस्पेंसरी, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, संजीवनी क्लीनिक, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं चिन्हित निजी चिकित्सालयों में किया जा रहा है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जनता से अपील की है कि ऐसे सभी व्यक्ति जो 45 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके हैं वे ऑनलाइन पंजीयन करवाकर अथवा नजदीकी संस्था में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीनेशन के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी ऑनलान पंजीकरण करवाया जा सकता है। जिसमें अपनी सुविधा अनुसार अस्पताल का चयन किया जा सकता है। कोविड -19 वैक्सीनेशन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है।राजधानी में 170 से अधिक केन्द्रों पर वैक्सीन लग रही है। । भोपाल में एक दिन में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है ।

राजधानी सहित समूचे प्रदेश में 45 या उससे अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए टीकाकरण जरूरी है इसलिए प्रदेश में रोजाना चार लाख जबकि राजधानी में 40 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया है शहर में आज 170 से अधिक जबकि प्रदेश में 4000 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। राजधानी के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के लिए लोगों की कतार लगी रही 45 पार के लोग उत्साह के साथ टीकाकरण के लिए पहुंचे और अपना वैक्सीनेशन करवाया कोरो ना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और हाथों को बार-बार साफ करना ही उपाय है जांच और उपचार की व्यवस्थाओं के साथ ही कोविड-19 की गंभीर खतरों से आमजन को बचाने के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं अभी तक 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के साथ ही 45 बार के उन लोगों को टीके लगाए जा रहे थे जिनको कोई गंभीर बीमारी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com