छात्रावास अधीक्षकों के खाते में नहीं आयी राशि

बहोरीबन्द, कटनी : छात्रावास के अधीक्षकों के खाते में नही आयी राशि, नहीं मिला रहा खाद्यान्न, प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सीनियर बालिका एवं बालक छात्रावास चलाये जा रहे हैं।
छात्रावास अधीक्षकों के खाते में नही आयी राशि
छात्रावास अधीक्षकों के खाते में नही आयी राशिAnkit Dubey-RE

राज एक्सप्रेस। प्रदेश सरकार द्वारा अनु.जाति, अनु.जनजाति सीनियर बालिका एवं बालक छात्रावास चलाये जा रहे हैं। बच्चों को पढ़ने के लिए शासन द्वारा सम्पूर्ण सुविधा मुहैया कराये जाने के निर्देश हैं, लेकिन इन छात्रावासों में जो राशि शासन द्वारा पढ़ने वाले बालक-बालिकाओं के लिए आती है एवं जो खाद्यान्न सोसायटी के माध्यम से दिया जाता है, वह नये सत्र जुलाई 2019 से लेकर अक्टूबर माह खत्म होने को जा रहा है लेकिन अभी तक चार माह से कटनी जिले से छात्रावासों के खातों में न ही राशि आयी न ही सोसायटी में खाद्यान्न आया है ।

अधीक्षक केैसे करें बच्चों की पूर्ति :

वही प्रशासन द्वारा विभागीय अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक अधीक्षकों को यह निर्देश देते चले आ रहे हैं कि छात्रावासों में रहने वाले बालक-बालिकाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए, चाहे शासन से आवंटन आये या न आये लेकिन बच्चों को असुविधा नही होना चाहिए ।

अधीक्षक नही टाल सकते शासन के आदेश :

वहीं दूसरी ओर यह भी देखने को मिल रहा है कि अगर तुम्हें नौकरी करना है तो चाहे किसी भी तरीके से करो लेकिन तुम्हे शासन के आदेश का पालन करना होगा और तो यह भी देखने को मिल रहा है कि अधीक्षक या अधीक्षिका दो-दो जगह पद पर कार्य कर रहे हैं जैसे छात्रावास में अधीक्षक भी हैं ओैर स्कूलों में जाकर पड़ा भी रहे है और जो उन्हे स्कूल में पढ़ाने की वेतन मिलती है उसी से छात्रावास में रहने वाले बच्चों का पालन पोषण भी कर रहे हैं ।

जिन दुकानों से किराना या अन्य सामाग्री उठाते हैं उन व्यापारियों को यह कह देते हैं कि बस इस माह राशि खाते में आने वाली है आपको राशि मिल एक सप्ताह के अन्दर आपको पूरी राशि मिल जायेंगी और एक सप्ताह खत्म होने के बाद फिर वही रोना देखने को मिलता है कि अभी तक नही आयी आ जायेगी तो आपका भुगतान कर देंगे आखिरकार यह कारनामा कब तक चलता रहेगा और कब तक विभाग के उच्च स्तर के अधीकारी लोग गुमराह करते रहेंगे।

दीपावली पर्व भी आ गया है और दीपावली के समय अतिरिक्त खर्च पड़ जाता है इसलिए कलेक्टर महोदय को यह सोचना होगा कि तत्काल छात्रावासों के खाते में राशि डाली जाये एवं जो खाद्यान्न सोसायटी से बच्चों को खाने के लिए दिया जाता है उसे भी तत्काल मुहैया कराया जाना चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com