मप्र में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुँचा रहीं है पोषण आहार

मध्य प्रदेश में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुँचा रहीं" रेडी टू ईट" पोषण आहार। अभी तक लगभग 60 लाख हितग्राहियों को प्रदाय की गई सामग्री।
मप्र में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुँचा रहीं है पोषण आहार
मप्र में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुँचा रहीं है पोषण आहार Social Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए टोटल लॉकडाउन के दौरान भी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का निर्बाध रूप से पालन कर रही हैं। आँगनवाड़ी केन्द्रों के बंद रहने की स्थिति में आँगनवाड़ी सेवा से सम्बद्ध 6 माह से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को 'टेक होम राशन' और 'रेडी टू ईट' पूरक पोषण आहार प्रदाय किया जा रहा है।

लॉकडाउन में आँगनवाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को मिलने वाले नाश्ता और गर्म पका भोजन व्यवस्था प्रभावित होने के कारण 'रेडी टू ईट' पूरक पोषण आहार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर 'हॉट कुक' भोजन प्रदाय व्यवस्था से सम्बद्ध स्व-सहायता समूह के माध्यम से ताजा पका गुणवत्तायुक्त 'रेडी टू ईट' पूरक पोषण आहार घर-घर जाकर प्रदाय कर रही हैं। अब तक 60 लाख से अधिक हितग्राहियों को पोषण आहार वितरित किया गया है।

बता दें, 'रेडी टू ईट' पोषण आहार को तैयार करने के लिये जिला कलेक्टर के अनुमोदन से जिला, ब्लाक, परियोजना, सेक्टर, ग्राम स्तर पर समूहों का निधार्रण किया गया है। 'रेडी टू ईट' पूरक पोषण आहार को तैयार करने में शामिल सभी सदस्यों का कोविड-19 के संबंध में मेडीकल स्क्रीनिंग सुनिश्चित किया गया है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता भी कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर और ग्लब्स का इस्तेमाल कर रही हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com