प्रज्ञा ठाकुर के भाषण से नाराज पीसी शर्मा
प्रज्ञा ठाकुर के भाषण से नाराज पीसी शर्माSocial Media

प्रज्ञा ठाकुर के भाषण से नाराज पीसी शर्मा ने बीच में ही छोड़ दिया रावण दहन कार्यक्रम

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपल के MVM मैदान पर कल रावण दहन कार्यक्रम हो रहा था, इस दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया, प्रज्ञा के भाषण से नाराज पीसी शर्मा बीच कार्यक्रम से उठकर चले गए।

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां एमपी में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया, शाम ढलने के बाद प्रदेश में रावण समेत कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए गए। इस दौरान कई जगह रोचक नजारे भी देखने को मिले। वहीं, दूसरी तरफ राजधानी भोपाल में BJP-कांग्रेस नेताओं के बीच की खटास उस समय खुलकर सामने आ गई जब MVM मैदान पर रावण दहन कार्यक्रम हो रहा था, यहाँ सांसद प्रज्ञा ठाकुर के भाषण से नाराज पीसी शर्मा बीच में ही कार्यक्रम से उठकर चले गए।

दशहरा के मंच पर राजनीति की महाभारत :

एमपी की राजधानी भोपाल के MVM मैदान पर रावण दहन कार्यक्रम चल रहा था, तभी मंच पर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भाषण दे रहीं थीं, इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर हमला बोल दिया, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा- कांग्रेस की भारत में जगह नहीं है। कांग्रेस के एक विधायक ने उनके बीमार होने पर उनके गुमशुदगी के पोस्टर लगवाए थे ऐसे लोग विधायक बनने लायक नहीं है। इतना सुनना था कि विधायक पीसी शर्मा ने कुर्सी छोड़ दी।

मनाने पर भी नहीं माने पीसी शर्मा :

दरअसल भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक पुराने पोस्टर फाड़ने वाले किस्से को याद करने लगीं और विधायक को खरी खोटी सुनाने लगीं, इसके बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बीच कार्यक्रम से उठकर चले गए । बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और उठकर चल दिए।

आपको बताते चलें कि, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वो कभी अपने बयानों के चलते या फिर कुछ ऐसा कर देती हैं, जिसके वजह से चर्चा में आ जाती हैं। इससे पहले प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कबड्‌डी खेलकर चर्चा में रही। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पढ़ें खबर- भोपाल सांसद Pragya Thakur ने खेली कबड्‌डी, कांग्रेस ने ली चुटकी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com