ग्वालियर में फिर एक हादसा: ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : प्रदेश में तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, हाल ही में भीषण सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आई है।
ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर
ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्करSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, एक तरफ जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय दिन पर दिन बढ़ रहे हैं, हाल ही में भीषण सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक सिकरौदा गांव के पास हुआ हादसा।

कैसे हुआ हादसा :

मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक और ट्रेक्टर के बीच टक्कर होने से हुआ भीषण हादसा, बता दें कि सिकरौदा गांव के पास रविवार की सुबह ट्रक ने पीछे से ट्रक ने ट्रेक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेक्टर पर सवार पिंटू बघेल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हादसे में घायल दिलीप बघेल की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हुई। मृतक डबरा के निवासी बताए गए हैं। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह दाेनाें भाई बबलू बघेल के ट्रेक्टर पर बैठकर मजदूरी करने के लिए आ रहे थे, तभी सिकरौदा गांव के पास पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने ट्रेक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में दिलीप बघेल और पिंटू बघेल की मौत हो गई। बता दें कि दोनों चचेरे भाई थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, पुलिस ने बताया कि चालक घटना के बाद मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया है, पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

बताते चलें कि इससे पहले ग्वालियर जिले से ही हादसे की खबर सामने आई थी, बताते चलें कि रेडकोर्स पर बीती रात दो कारों की भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर एक डंपर खड़ा था जिसे बचाने के चक्कर में दोंनो कारों की जोरदार टक्कर हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com