राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत Social Media

राष्ट्र विरोधी ताकतें देश के माहौल को खराब करना चाहती हैं: भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभाग प्रचारकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, राष्ट्र विरोधी ताकतें देश के माहौल को खराब करना चाहती हैं।

राज एक्सप्रेस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पिछले तीन दिन से भोपाल में हैं। उन्होंने यहां सोमवार को जिला प्रचारकों के साथ बैठक की। मंगलवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभाग प्रचारकों की बैठक की। आज बुधवार को वह भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य संगठनों के साथ समन्वय बैठक करेंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल होने के लिए आज भोपाल आये हैं। यह बैठक दो दिन चलेगी। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह लोकसभा का सत्र छोड़, दो दिन इस बैठक में शामिल होंगे साथ ही मप्र और छत्तीसगढ़ के भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विभाग प्रचारकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, राष्ट्र विरोधी ताकतें देश के माहौल को खराब करना चाहती हैं। ऐसी राष्ट्र विरोधी साजिशों से सतर्क रहें। डटकर मुकाबला करें। युवाओं को, समाज को इन राष्ट्र विरोधी साजिशों से सतर्क करें। उन्होंने कहा, धर्म संस्कृति एवं समाज के सर्वांगीण विकास को पूर्ण करने का दायित्व हमारा है। इस दायित्व को पूरा करने के लिए हम सभी को मनुष्य निर्माण के कार्य में लग जाना चाहिए। समस्याओं के समाधान के लिए ऐसे सामर्थ्यवान स्वयंसेवक खड़े करने हैं जो परिस्थिति के साथ स्वयं की भूमिका को तय करने के लिए तैयार रहें।

भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कहा, संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का मध्यप्रदेश में आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उनके नेतृत्व में लाखों स्वयंसेवक देश के नवनिर्माण में लगे हैं। आजादी के पहले और आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता को कायम रखने में जितना संघ ने काम किया, उतना किसी संगठन ने नहीं किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com