अनूपपुर : अवैध खनिज उत्खनन रोकने बनी 6 जांच चौकियां

अनूपपुर, मध्य प्रदेश : खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन की रोकथाम के लिये जिले भर में 6 स्थलों पर जांच चौंकी बनाने के आदेश कलेक्टर ने जारी किये हैं।
अवैध खनिज उत्खनन रोकने बनी 6 जांच चौकियां
अवैध खनिज उत्खनन रोकने बनी 6 जांच चौकियांShrisitaram Patel

हाइलाइट्स :

  • खनिज, पुलिस और राजस्व विभाग करेगीं सतत निगरानी।

  • जांच स्थल से निकलने वाले प्रत्येक खनिज के वाहनों की होगी इन्ट्री।

  • खनिज अधिकारी पी.पी. राय के नेतृत्व में जांच प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की सतत निगरानी और रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से राजस्व, पुलिस, खनिज और वन अमलों के द्वारा गाड़ियों की जांच की जायेगी। 6 स्थानों पर जांच चौंकी स्थापित की गई है, उक्त जांच चौकियों पर खनिज रेत व अन्य खनिजों से भरे वाहनों की जांच हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई।

खनिजों के अवैध उत्त्खनन और परिवहन की रोकथाम के लिये जिले भर में 6 स्थलों पर जांच चौकी बनाने के आदेश कलेक्टर ने जारी किये हैं। चयनित जांच स्थलों में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें एक चौकी पर एक शिफ्ट में तीन कर्मचारी एवं दो पर्यवेक्षक अधिकारी खनिज वाहनों की निगरानी करेंगे। सभी जांच चौकियों से निकलने वाले प्रत्येक खनिज वाहनों की जांच कर इन्ट्री की जायेगी, जांच स्थल पर बिना ईटीपी अथवा त्रुटिपूर्ण ईटीपी वाले वाहनों की सूचना तत्काल संबंधित पर्यवेक्षक अधिकारी को दी जायेगी।

कड़ाई से करना होगा पालन :

जिले भर में निर्मित जांच चौकियों पर तैनात कर्मचारी एवं अधिकारी संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी अपने दल के साथ जांच चौकी स्थल की सतत निगरानी कर प्राप्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे, किसी जांच चौंकी पर बिना ईटीपी अथवा त्रुटिपूर्ण ईटीपी पाये जाने वाले वाहनों पर मध्यप्रदेश रेत नियम 2019 व मध्यप्रदेश गौंण रेत खनिज नियम 1996 के नियमों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे।

प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न :

उक्त संबंध में 16 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में खनिज अधिकारी पीपी राय के नेतृत्व में जांच चौकियों में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुआ। जहां राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। खनिज अधिकारी के द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा कि जिले में स्थापित खनिज नाको में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सतत निगरानी की जायेगी। जांच चौकियों से गुजरने वाले प्रत्येक खनिज वाहनों की जांच कर रजिस्टर में इन्ट्री भी करना आवश्यक है।

यहां-यहां है जांच चौकियां :

जांच चौकियों में पहले नंबर पर बकही नाका मुख्य मार्ग का स्थल चयन किया गया है, वहीं सीतापुर नाका मुख्य मार्ग, किरर घाटी अनूपपुर-राजेन्द्र ग्राम मुख्य मार्ग, चोलना जैतहरी-वेंकटनगर मुख्य मार्ग खूंटाटोला, झिरियाटोला कोतमा वन जांच चौंकी के पास पमरा-पोड़की मुख्य मार्ग में बनाये गये हैं। जहां पर प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे एवं सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तथा रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक तीन पालियों में अलग-अलग कर्मचारी एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बकही नाका में इनकी लगाई ड्यूटी :

उक्त जांच चौकियों पर खनिज रेत व अन्य खनिजों से भरे वाहनों की जांच हेतु बकही नाका की सुबह पाली में राजस्व निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार मनहर, वनरक्षक बीट गार्ड पोड़ी राजीव कुमार पटेल, आरक्षक मोहित श्रीवास्तव। द्वितीय पाली में पटवारी रूप नारायण प्रजापति, वनरक्षक बीट गार्ड खुटबा सुरेश प्रजापति, आरक्षक नीलेश कुमार के साथ तृतीय पाली में पटवारी दीनबंधु सिंह धुर्वे, वन रक्षक बीट गार्ड सहायक खम्हरिया रामेश्वर पटेल एवं आरक्षक रविन्द्र मौर्य की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार दीपक तिवारी एवं सहायक उपनिरीक्षक पी.डी. अंधवान रहेगें।

सीतापुर नाका में रहेगें तैनात :

मुख्य मार्ग स्थित सीतापुर नाका पर सुबह पाली में पटवारी चन्द्रपाल सिंह, वनरक्षक अनूपपुर परिक्षेत्र प्रकाश कुमार त्रिपाठी, आरक्षक मनोज गुर्जर। द्वितीय पाली में पटवारी राजेन्द्र सिंह परस्ते, वनरक्षक बीट गार्ड अगरियानार हरिनाराण पटेल, आरक्षक सुशील अहिरवार। तृतीय पाली में पटवारी शिवशंकर सिंह कंवर, वन रक्षक बीट सहायक जमुडी संजय बैगा, आरक्षक गिरीश चौहान के साथ पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार नीलेश सिंह धुर्वे एवं सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति रहेगें।

किरर घाटी में रहेंगे मौजूद :

अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग की किरर घाटी पर सुबह पाली में राजस्व निरीक्षक उमेश्वरसाय पैकरा, वनरक्षक विशेष कर्तव्य रघुवर शरन सिंह, आरक्षक जीतेन्द्र खलको, द्वितीय पाली में पटवारी पुष्प राजगढ़ मूलचंद्र आर्मो, वनपाल माधव सिंह, आरक्षक दीपक जमरा। तृतीय पाली में पटवारी पुष्प राजगढ़ रामकृष्ण सिंह पटेल, उपवन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र जैतहरी हरिशंकर महरा, आरक्षक दुर्गेश सिन्द्राम के साथ पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार पुष्प राजगढ़ आदित्य द्विवेदी और सहायक उपनिरीक्षक राघव बागरी रहेंगे।

खूंटाटोला में इनकी रहेगी तैनाती :

चोलना-जैतहरी-वेंकटनगर मुख्य मार्ग में बनी जांच चौकी पर सुबह की पाली में पटवारी जैतहरी शिव प्रताप सिंह, उपवन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र जैतहरी जगदीश सिंह मरावी, आरक्षक संग्राम वास्केल। द्वितीय पाली में पटवारी जैतहरी दीनदयाल पनिका, वनपाल विनोद कुमार मेहरा, आरक्षक अनुराग भार्गव। तृतीय पाली में पटवारी जैतहरी शिवकुमार सिंह मार्को, वनरक्षक रामेश्वर दास बैगा, आरक्षक संजय सिंह के साथ पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार जैतहरी श्रीमती भावना डहेरिया और प्रधान आरक्षक प्रदीप अग्रिहोत्री की तैनाती रहेगी।

झिरिया टोला में करेंगे जांच :

कोतमा अंतर्गत बनाई गई जांच चौकी झिरिया टोला पर सुबह पाली में पटवारी कोतमा लक्ष्मीनाराण विराट, वनपाल जीतेन्द्र कुमार बैगा, आरक्षक अंशु बैगा। द्वितीय पाली में पटवारी शिवराम कंवर, वनपाल प्रेमलाल वनवासी, आरक्षक राकेश पारगी। तृतीय पाली में पटवारी पन्नेलाल पाव, वनरक्षक विजय नारायण कोल, आरक्षक राकेश सिंह के साथ पर्यवेक्षक अधिकारी नायब तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक दशरथ बागरी मौजूद रहेंगे।

पमरा-पोड़की में करेंगे निरागनी :

वन जांच चौंकी के पास पमरा-पोड़की मुख्य मार्ग में बनी जांच चौकियों पर सुबह की पाली में पटवारी पुष्पराजगढ़ चेतन सिंह मरावी, वनपाल नरेन्द्र सिंह धुर्वे, आरक्षक मोहन धुर्वे। द्वितीय पाली में पटवारी पुष्प राजगढ़ देवशरण सिंह आर्मो, वन विभाग से दयाराम पटेल, आरक्षक योगेश राठौर। तृतीय पाली में पटवारी पुष्पराजगढ़ अलगू सिंह आर्मो, वनरक्षक बीट गार्ड ताली दिव्यदास सोनवानी, आरक्षक हिरेन्द्र गुर्जर के साथ पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप मेंं नायब तहसीलदार पुष्प राजगढ़ शशांक शेन्डे और सहायक उपनिरीक्षक यज्ञनारायण पटेल की ड्यूटी लगाई गई है।

इनका कहना है :

जिले में स्थापित खनिज नाकों के संबंध में जांच प्रक्रिया अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला पूर्ण हो चुकी है, सभी नाको में कर्मचारी व अधिकारी की तैनाती हो गई है, जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा रही है।

पी.पी. राय, खनिज अधिकारी, जिला अनूपपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com