पूर्व अध्यक्ष ने 127 सदस्यों को अऋणी से कराया ऋणी पात्र
पूर्व अध्यक्ष ने 127 सदस्यों को अऋणी से कराया ऋणी पात्रSitaram Patel

Anuppur : पूर्व अध्यक्ष ने 127 सदस्यों को अऋणी से कराया ऋणी पात्र

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : पूर्व अध्यक्ष रामनाथ पटेल के द्वारा पात्र कराते हुए सभी सदस्यों को दी सूचना, अपील में भी मिली सफलता।
Summary

पूर्व अध्यक्ष रामनाथ पटेल के द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति निर्वाचन हेतु प्रकाशित सदस्यता सूची में कई विसंगतियां देखी थी, जिसको लेकर लगातार प्रयास करते रहे और रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी से सफलता प्राप्त करते हुए 116 सदस्यों तथा अपील के माध्यम से 11 सदस्यों को पात्र करा लिये जिससे अब 127 अऋणी अपात्र से ऋणी पात्र सदस्य में शामिल हो गये।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर का न्यायालय निर्णय के तहत निर्वाचन हेतु संस्था कर्मचारियों द्वारा तैयार व प्रकाशित सदस्यता सूची में 68 प्रतिशत सदस्यों को अपात्रता की श्रेणी में लाया गया था। जिस पर पूर्व अध्यक्ष रामनाथ पटेल ने शंका कर पूवोत्तर निर्वाचन 2007 के सदस्यता सूची का अवलोकन कर उसे आधार बिन्दु मानकर जो 261 ऋणी पात्र सदस्यों को अऋणी अपात्रता की श्रेणी में रखा गया था, को ऋणी पात्र कराये जाने हेतु अपने आपत्ति/दावा क्रमांक-1, 2, 3, 4, 5,12,13, 29 एवं 35 दिनांक-15, 16, 17, 23 एवं 24 सितंबर 2021 को दर्ज किया गया था, का निराकरण दिनांक-25 सितंबर 2021 को रजिस्ट्रीकरणी के समक्ष संस्था कर्मचारियों के द्वारा अपनी गलती का अहसास कर 131 सदस्यों को ऋणी पात्रता स्वीकार कर लिया गया था। शेष 130 सदस्यों के लिए संलग्न प्रमाण पत्र को अनेदखा कराया जाकर व केसीसी ऋण खाता अवलोकन न कराया जाकर अपनी चंट चालाकी से अऋणी एवं अपात्रता की श्रेणी में रखवा ही लिया गया था। तथा विनिश्चय के उपरांत भी 131 ऋणी पात्र सदस्यों में से कम्प्यूटर प्रिंट में भी 116 सदस्यों को ऋणी एवं पात्र तथा 15 सदस्यों को पुन: अऋणी एवं अपात्र कर दिया गया था।

पात्र हुए 116 सदस्य :

पात्रता की श्रेणी में आये सदस्यों में से ग्राम अनूपपुर से दीपनारायण पिता रामशरण पांडे, बेनीमाधव पिता रामप्रमोद पटेल, लियाकत अली पिता अहमद अली, रमाशंकर पिता भगवती प्रसाद, नरेश पिता हरभजन पांडेय, जगदीश प्रसाद पिता गौरीशंकर गुप्ता, चंद्रिका प्रसाद पिता गौरीशंकर गुप्ता, सुरेश पिता शिवरतन सोनी, दन्नी बाई पति जयलाल कोल, सलीम यार पिता अमीन यार, मोतीलाल पिता सुखैया, कांशी प्रसाद पिता बृजलाल गुप्ता, मो. आरीफ पिता अमीर अहमद, अमीर अहमद पिता अनवारूल हसन।

इन सदस्यों के नाम हुए शामिल :

ग्राम मेडियारास से लवकुश पिता रामू पटेल, पन्नूलाल पिता छोटूटला गुप्ता, देवमन पिता रामाअवतार पटेल, रामप्रसाद पिता रामउदार पटेल, श्याम नारायण पिता सुंदरलाल पटेल, मीरा बाई पति अंगद प्रसाद पटेल, कमलेश पिता नर्मदा प्रसाद पटेल, ललित कुमार पिता रामरूप सिंह। ग्राम परसवार से सुभद्रा पति तीरथ पटेल, रामनरेश पिता नूतन पटेल। ग्राम सकरा से भागवती पति प्रेमलाल गोड, मोहन पिता हबिया नायक, दादूराम पिता नंदू, पूरन सिंह पिता सुखसेन, वीरेन्द्र सिंह पिता शिवनंदन, भीखू पिता छब्बू बैगा, वीर सिंह पिता अंशधारी, डोकारी पिता फगुना, रामसिंह पिता अमृतलाल, मथुरा पिता सुखलाल, बालकरण पिता छोटई, सुम्मे पिता बिट्ठू, कंधई पिता वंशधारी यादव, शिवकुमार पिता बबन सिंह, संघई पिता रामलाल, धरमू सिंह पिता गंभू सिंह, विश्वनाथ पिता श्यामलाल, शंकर दलाय पिता सोहन पटेल, कमलेश पिता लालसाय, मान सिंह पिता लालसाय तथा रायजल से कमलेश पिता लालशाह गोड।

यह सदस्यों के नाम भी जुड़े :

ग्राम जमुडी से अनंत के दास पिता रघुनाथ के दास, जगदीश पिता सुदामा, अमोल सिंह पिता भीखम, रामनाथ पिता जंगई, देवराम पिता विद्यापति दीक्षित, रामसिंह पिता शिवदास, संदीप पिता अनंत के दास, वनस्पति पिता बाबूलाल, विजय कुमार पिता रामधीरज शुक्ला, शंकर पिता राघव प्रसाद सिंह, अशोक पिता माखनलाल गुप्ता, रामदीन पिता बलराम पटेल, बृजलाल पिता झगडू जैतवारा, वरनू पिता डोमारी, ग्राम औढेरा से मथुरा पिता सरहू सिंह, ग्राम डिंडवापानी से समसाद अली पिता अहमद अली, रमेश्वर पिता बोधन, रामाश्रय पिता खेसी, ग्राम किरर से गोविन्द पिता संभर सिंह के नाम शामिल हैं।

सुदूर ग्राम से भी जुड़े है सदस्य :

ग्राम बडहर से कुन्नू पिता रामलाल, रतन पिता बाबादीन, बजारू पिता लच्छू, रामरतन पिता रामधीन, तेजभान पिता कमला, भूखा पिता लच्छू। ग्राम ताराडांड से सत्यनारायण पिता तेजबली तिवारी, गोपाल पिता सखाराम, विजय कुमार पिता रामधीरा शुक्ला, माधुरी देवी पति राजकिशोर तिवारी, अरूण कुमार पिता रामधीरा शुक्ला, राजकिशोर पिता श्रीपत तिवारी, ग्राम बैरीबांध से महेश पिता रामकृष्ण पटेल, रज्जू पिता भुरसा पटेल, नानबाई पति संभारू के नाम शामिल है। ग्राम हर्री से दधिवल पिता शिवरतन, जगदीश पिता प्रमोधी, रामखेलावन पिता रामसेवक, शंकर पिता रामप्रसाद राठौर, निर्मल पिता सोनई, धना सिंह पिता कमला राठौर, सुरेश पिता बिसाहूलाल, जेमू पिता रामप्रसाद, ग्राम बर्री से ददुल्ला पिता गोगा, रोहित पिता चरकू, भोपाल पिता डोमारी, सीताराम पिता छोटेलाल, डूमन पिता ददनू, रामलाल पिता भजना।

यह सदस्य भी हुए पात्र :

ग्राम खाडा से छोटेलाल पिता सुमादा ब्राम्हण, लालूसिंह पिता पूरन सिंसह, लाल सिंह पिता दधेल सिंह, आयोध्या पिता कालिका प्रसाद, मोहन पिता भरोसा सिंह, जुगनू पिता मनरूप बैगा, बाबूलाल पिता नारायण राठौर, संतोष पिता सुंदर्शन रजक, मुन्नी पति नारायण राठौर, शंभु पिता ललन राठौर, मुन्नेलाल पिता रूकमन, दलबीर पिता राममनोहर, ग्राम कोदैली से जवाहर पिता महाराजदी, जगदीश पिता सीताराम, रामश्रय पिता धर्मदास केवट, दीपनारायण पिता तेजबली, शंकर पिता रूप नारायण जोगी, राजाराम पिता दयाराम पटेल, रामसुमेर पिता सुखसेन, कमल प्रसाद पिता कांशी प्रसाद, ग्रामा भोलगढ से जनक बाई पति संदरलाल के नाम शामिल हैं।

ये हैं अभी भी अपात्रता की श्रेणी में :

विनिश्चय के उपरांत भी अपात्रता की श्रेणी में रखे गये सदस्यों में से ग्राम सकरा से मन्ना पिता बुल्ली बैगा, सुखसेन पिता कताली, केशव पिता रोहणी यादव, अंगद पिता पतेरहा, ग्राम बर्री से बिसाहू पिता भदउआ, रामदास पिता सुखनंदन, भागीरथ पिता मुडवा, ग्राम हर्री से हंशलाल पिता बाबादीन, दादूराम पिता दधिवल, ग्राम कोदैली से वीरेन्द्र पिता गोवर्धन पटेल, लक्ष्मण पिता राधिका, ग्राम भोलगढ से पुनुआ पिता भिम्मा, पुनुआ पिता भिम्मा, ग्राम औढेरा से कालू पिता गौरीशंकर, ग्राम बैरीबांध से राममिलन पिता मिट्ठू शामिल हैं।

श्री पटेल को अपीलय अधिकारी ने दी शत-प्रतिशत सफलता :

पूर्व अध्यक्ष श्री पटेल जी के द्वारा 29 सितंबर 2021 को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विरूद्व अपीलीय अधिकारी के पास अपील प्रस्तुत किया गया था, जिसका निर्णय 6 अक्टूबर को हुआ, जिसमें 11 सदस्यों को अपील के माध्यम से पात्रता की श्रेणी में लाया गया, जिसमें से इंद्रमणी पिता हीरालाल पटेल निवासी ग्राम बैरीबांध, जगदीश पिता बबुल्ला गडारी निवासी अनूपपुर, रामदास पिता विश्वनाथ निवासी सकरिया, गोकुल पिता मोहर निवासी भगतबांध, ग्राम हर्री से ओमप्रकाश पिता रमई राठौर, सीताराम पिता भिम्मा राठौर, रामदीन पिता दुखुआ, गणेश प्रसाद पिता बृजमोहन राठौर, ग्राम कादैली से गनपत पिता रामलाल, पुरूषोत्तम पिता मंगलदीन, भोलगढ से पुनुआ पिता भिम्मा के नाम अपील के माध्यम से पात्रता की श्रेणी में पहुंचे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com