ऑक्सीजन प्लांट का सांसद ने किया लोकार्पण
ऑक्सीजन प्लांट का सांसद ने किया लोकार्पणSitaram Patel

Anuppur : ऑक्सीजन प्लांट का सांसद ने किया लोकार्पण

अनूपपुर, मध्यप्रदेश ; सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिला चिकित्सालय में स्थापित हुआ 500 पीएसए क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। जिला चिकित्सालय में स्थापित किए गए 500 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने विधिवत पूजन-अर्चन कर लोकार्पण किया। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धि हासिल हो सकी है। आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले की जनता द्वारा बहुप्रतीक्षित मांग आज पूर्ण हुई। लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जनों के चेहरे में हर्ष का भाव प्लांट की स्थापना की खुशी प्रदर्शित कर रहा था। विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी द्वारा वर्ष 2001 में एक गैर लाभकारी संगठन के रूप में भारत में शिक्षा पर केन्द्रित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्थापना की गई। इसी फाउंडेशन के द्वारा भारत एवं राज्य सरकार के सतत प्रयास स्वरूप जिला चिकित्सालय को 500 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धि हासिल हुई है। 500 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन प्राप्त होगी। एक बार में 100 मरीजों को एक साथ सहूलियत मिलेगी। कोविड के चलते मरीजों खासकर बच्चों को भी फायदा मिल सकेगा। ऑक्सीजन प्लांट से ही 10 बेड के आईसीयू शिशु वार्ड में भी ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी। जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा में मदद मिलेगी।

ली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी :

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण पश्चात जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया तथा मरीजों से वार्तालाप करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। सांसद श्रीमती सिंह ने बच्चों के एनआरसी वार्ड तथा भर्ती मरीजों के वार्डों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के अधोसंरचना के कार्य पूर्ण होने से मरीजों को व्यापक सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतत जन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से लडऩे के लिए शासन-प्रशासन द्वारा सतत कार्य किए जा रहे हैं। आम जन को भी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कर सहयोग देते हुए कोरोना के विरुद्ध जंग में अपना योगदान देना चाहिए।

एचडीयू वार्ड का किया लोकार्पण :

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मरीजों के सुविधाओं की वृद्धि के तहत शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने 10 बेड के एचडीयू वार्ड का भी लोकार्पण किया गया। 10 बेड के एचडीयू वार्ड को मरीजों के लिए पूर्णरूपेण स्वास्थ्य सुविधा के लिए बनाया गया है। जिसका उपयोग कोविड मरीजों के उपचार के लिए भी किया जाएगा। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने लोकार्पण अवसर पर एचडीयू बेड का अवलोकन करते हुए जानकारी ली गई। सीएमएचओ डॉ. एस.सी. राय ने स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, बीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी, श्रीमती रश्मि खरे, गजेन्द्र सिंह सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

कोविड जांच केन्द्र का किया निरीक्षण :

प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कोविड जांच केन्द्र का निरीक्षण किया तथा कोविड जांच से संबंधित संधारित रजिस्टर का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि कोविड जांच का सैम्पल दे रहे लोगों की पूरी जानकारी ली जाए, जिसमें उनका नाम, पिता/पति का नाम तथा निवास का पता एवं सम्पर्क सूत्र मोबाइल नम्बर जरूर हो, जिससे संबंधित की रिपोर्ट आने पर सहज सूचना दी जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि सैम्पल देने वाले व्यक्तियों को रिपोर्ट आने तक होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए। कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की सूचना संबंधित के साथ ही निकायों को भी दी जाए ताकि आवष्यक प्रबंध सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, बीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co