निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस कार्यवाही में तीव्रता
निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस कार्यवाही में तीव्रताSocial Media

Anuppur : निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस कार्यवाही में तीव्रता

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी है। जिससे पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न रुप से सम्पन्न कराया जा सके।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी है, कार्यवाही 1355 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, अवैध शराब बेचते 100 एवं 51 फरार वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की म. प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने व आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के बाद से पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही में तीव्रता आई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न रुप से सम्पन्न कराया जा सके।

जिला बदर के प्रकरण तैयार :

इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में पुलिस के द्वारा लोक शांति भंग करने की आशंका पर अशान्ति फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, आदतन आपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, निगरानी बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही, फरार वारंटियों के विरुद्ध कर्यावाही, एवं ऐसे लोग जो आदतन अपराधी है उनके विरुद्ध जिला बदर के प्रकरण तैयार किये जा रहे है। अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध एवं अवैध शस्त्र लेकर घुमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस निलंबन होने के उपरांत शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही थानास्तर पर की जा रही है। इस संबंध में अबतक लोक शांति भंग करने वाले 1325 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है 95 आदतन आरोपियों के विरूद्ध धारा 110 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

5 व्यक्तियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट :

शस्त्र निलंबन आदेश जारी होने के बाद अब तक 191 लायसेंसी शस्त्र थानों में जमा कराये जा चुके हैं। 03 आदतन व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर के प्रकरण तैयार कर पेष किये गये हैं। अवैध शस्त्र लेकर घूमने वाले 05 व्यक्तियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। अवैध शराब की बिक्री करने वाले 100 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 510.6 लीटर देशी-शराब कीमत- 57245 रूपये एवं अंग्रेजी शराब 8.1 लीटर कीमत 5060/- रूपये जप्त की गई तथा 51 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित :

पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को समस्त मतदान केन्द्रों के भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था चेक करने हेतु निर्देषित किया गया है। इस संबंध में विगत दिनों जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा राजेन्द्रग्राम अनूभाग के पोलिंग बूथों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं स्ट्रांगरुम की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया गया। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अवैध गतिविधी के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com