अनूपपुर : कोतमा में राजानी के राजश्री के ठिकाने पर छापा

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : कोतमा में राजश्री गुटखा की कालाबाजारी पर हुई कार्यवाही, लगभग 20 लाख के आसपास की सामग्री प्राप्त। महंगे दामों पर बिक्री करने वाले राजानी के यहां से लाखों का पान मसाला बरामद।
कोतमा में राजानी के राजश्री के ठिकाने पर छापा
कोतमा में राजानी के राजश्री के ठिकाने पर छापाShrisitaram PAtel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। विगत वर्ष जब से देशभर में लॉक डाउन की घोषणा हुई थी, उसके बाद से अब तक लगातार राजश्री जैसे पान मसाले और गुड़ाखूर की कालाबाजारी अनूपपुर जिले में जोरों से चल रही थी, जिस पर अब तक कोई बड़ी कार्यवाही सामने नहीं आई थी, हाल ही में अनूपपुर में दोबारा लॉकडाउन की घोषणा की गई जिसके बाद राजश्री के व्यापारियों ने अचानक से दाम दोगुने कर दिए जिसके बाद अनूपपुर जिले के कोतमा के बड़े राजश्री पान मसाला के व्यवसाई राजानी के यहां एसडीएम और तहसीलदार ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की है, जिसमें लाखों का पान मसाला बरामद हुआ है।

कोतमा में कालाबाजारी को लेकर विगत कई दिनों से सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित की जा रही थीं खबरें, स्थानीय राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन ने की संयुक्त की कार्यवाही, कोरोनाकाल में धारा 144 के उल्लंघन के तहत हुई कार्यवाही की गई है। अग्रिम आदेश तक के लिए एजेंसी को सील कर दिया गया है।

राजानी एजेंसी पर कार्यवाही :

अनूपपुर जिले के कोतमा में खाद्य पदार्थों और राजश्री व अन्य पान मसाला का व्यापार करने वाले छोटे कारोबारी फुटकर विक्रेता के रूप में ग्राहकों के समक्ष निरंतर बढ़े हुए दामों पर सामान बेंच रहे थे और इसकी मुख्य जड़ थोक विक्रेताओं के काउंटर से प्रारंभ होती है। लॉक डाउन का फायदा उठाकर बड़े व्यापारी तत्काल सामान जाम कर देते हैं और फिर मौके का फायदा उठाकर मनमाने दाम पर फुटकर विक्रेताओं को उपलब्ध कराते हैं, जिससे कि बाजार में उन वस्तुओं की कीमत दो गुनी या उससे भी अधिक होती है। लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद अन्तत: प्रशासन हरकत में आया और अकस्मात राजानी एजेंसी में छापेमारी की कार्यवाही की गई, जिसमें लगभग 20 लाख के आसपास की सामग्री प्राप्त होना पाया गया।

राजानी कर रहा था लॉकडाउन का उल्लंघन :

जिले भर में कलेक्टर के आदेश के बाद भी लॉकडाउन लगा दिया गया था जिसके बाद किसी भी प्रकार के कार्यों को पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसका फायदा उठाकर कोतमा के राजानी एजेंसी राजश्री पान गुटखा के थोक विक्रेता के द्वारा बाजार में एमआरपी से अधिक दामों पर राजश्री का काला कारोबार संचालित कर रहा था। उक्त कार्यवाही के दौरान एक वाहन से दो-तीन की संख्या में मजदूर सामान के उतारने चढ़ाने का कार्य कर रहे थे, जो कि वर्तमान में कोरोनाकाल के दृष्टिगत धारा 144 का उल्लंघन भी पाया गया, साथ ही भीषण महामारी के समय वस्तुओं की कालाबाजारी करते हुए पाए जाने के कारण कालाबाजारी एक्ट व धारा 144 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए संबंधित एजेंसी को आगामी आदेश तक के लिए शील कर दिया गया है।

यह थे कार्यवाही में शामिल :

उक्त कार्यवाही के दौरान कोतमा एस डी एम ऋषि सिंघई व तहसीलदार मनीष शुक्ला व कोतमा पुलिस विभाग व कोतमा नगरपालिका प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कोतमा नगर में हो रहे कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया।

इनका कहना है :

कोतमा वार्ड नं 01 स्थित राजानी एजेंसी के विरुद्ध गुटखा सामग्रियों के कालाबाजारी के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्यवाही की गई, जिसमें शिकायत के मुताबिक कालाबाजारी करना पाया गया। उक्त मामले में धारा 144 अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम व कालाबाजारी अधिनियम के तहत आगामी आदेश तक के लिए एजेंसी को शील करते हुए कार्यवाही की गई है।

ऋषि सिंघई, एसडीएम, कोतमा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com