दांव पर प्रत्याशियों का सम्मान, कल परिणाम
दांव पर प्रत्याशियों का सम्मान, कल परिणामSitaram Patel

Anuppur : दांव पर प्रत्याशियों का सम्मान, कल परिणाम

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : घोषित प्रत्याशियों का होगा फैसला, बागियों का भी होगा निराकरण। नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, डोला, बनगवॉ, डूमरकछार में मतगणना 20 जुलाई को, तैयारियां पूर्ण।
Summary

नगरीय निकाय निर्वाचन की घोषणा के बाद अनूपपुर व पसान में खाद्य मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष व कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने अपने मनपंसद प्रत्याशियों की घोषणा कर मैदान में उतारे थे, जिसके बाद दोनो ही पार्टियों के कई पदाधिकारी बागी हो गए और निर्दलीय के रूप में सामने आए। कल 20 जुलाई को परिणामों की घोषणा के साथ सभी टिकट वितरक के सम्मान का भी फैसला हो जाएगा।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। जिस तरह से नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 संपन्न हुआ, उससे पार्टियों और सभी प्रत्याशियों के लिए घातक ही माना जाएगा। धन-बल, सत्ता-राजनीति, ईमानदारी-बेईमानी व किसी को हराने के लिए आंतरिक रणनीति का प्रयोग सिर्फ पार्षद बनने के लिए किया गया। भले ही निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्चे को सीमित कर मतदाताओं को नारो और स्लोगन के माध्यम से 'मेरा वोट, मेरा भविष्य' तय करेगा लिख दिया हो, तांकि मतदाता प्रलोभन से दूर रहकर एक योग्य प्रत्याशी का चुनाव कर लोकतंत्र को मजबूत करे, लेकिन यहां निर्वाचन के नियमों को प्रत्याशियों व मतदाताओं ने कागजों में ही दफन कर दिया था।

दांव पर खाद्य मंत्री का सम्मान :

खाद्यमंत्री बिसाहूलाल सिंह का विधानसभा क्षेत्र व जिला होने के कारण इस नगरीय निकाय चुनाव में भाग लेकर प्रत्याशियों के भाग्यविधाता बने हुए थे, वही भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र राठौर के साथ पूरी भाजपा टीम घोषित प्रत्याशियों को जिताने व अपने ही बागियों व कांगे्रसियों को हराने के लिए पुरजोर कोशिश किया, अगर परिणाम इनके प्रत्याशियों के पक्ष में आता है, इनका कद और ऊंचा हो जाएगा, लेकिन परिणाम में उलट फेर हुआ तो निश्चित ही दांव पर इनका सम्मान होगा। वहीं कांग्रेस कार्यवाहन अध्यक्ष करतार सिंह खुद ही टिकट वितरण कर चुनाव मैदान में प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे, अपने ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के भरोसे चुनाव लड़ रही कांग्रेस के बड़े चेहरे में सिर्फ कोतमा विधायक सुनील सराफ कभी-कभार दिखाई दिए।

धन-बल से बनेंगे पार्षद :

प्रत्याशियों के पोस्टरो व पर्चियों पर भले ही ईमानदार, योग्य, मिलनसार व कर्मठ लिख दिया गया हो, लेकिन अपने सम्मान व प्रतिष्ठा का बचाने के लिए वह सब कुछ किया गया जो एक स्वच्छ लोकतंत्र के निर्माण में बधाक बनता है। बड़े-बड़े बाहुबली और कारोबारियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए धन-दौलत, राशन-पानी, मदिरा-पान व क्षणिक सुख-सुविधाएं भी मुहैया कराई। एक प्रत्याशी ने तो मत प्राप्त करने के लिए चुनाव से पहले ही सड़क में मुरूम ही गिरवा दिया, वार्ड पार्षद बनने के लिए मतदाताओं के लिए खुली छूट दे दी गई थी।

तो अब गरीब नही बनेगा पार्षद :

इस निर्वाचन से एक बात तो लोगों तक पहुंच गई है कि गरीब अगर ईमानदार है और मिलनसार भी है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है तो वह लोकतंत्र के हिसाब से चुनाव मैदान में तो आ सकता है, लेकिन कृष्णा जैसे नंदन सिर्फ चंदन की घिसते नजर आएंगे। लोगों की माने तो आज भी ऐसे मतदाता मिल जाएंगे जो धन और क्षणिक सुख सुविधाएं पाकर अपना कीमती मत विक्रय कर देते है, जिसके कारण धनबान प्रत्याशी ही मैदान में शामिल होते दिखाई देते है।

ऐसे होगी मतगणना :

नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, डोला, बनगवां, डूमरकछार के आम निर्वाचन 2022 के मतगणना के परिणाम 20 जुलाई को मतगणना पश्चात प्राप्त होंगे। मतगणना प्रात: 9 बजे से प्रारम्भ होगी। अनूपपुर में मतगणना के लिए 15 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 19 गणना पर्यवेक्षक तथा 38 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। पसान में मतगणना के लिए 09 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 12 गणना पर्यवेक्षक तथा 24 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। डोला में मतगणना के लिए 10 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 13 गणना पर्यवेक्षक तथा 26 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। बनगवॉ में मतगणना के लिए 15 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 18 गणना पर्यवेक्षक तथा 36 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। डूमरकछार में मतगणना के लिए 03 टेबिल लगाई जाएगी, जिसमें 06 गणना पर्यवेक्षक तथा 12 गणना सहायक द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com