Anuppur : आज नगर पालिका जैतहरी में होगी सौगातों की बरसात
अनूपपुर, मध्यप्रदेश। मतदाताओं ने नगर विकास की उम्मीद लेकर श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला को जैतहरी नगर परिषद का अध्यक्ष निर्वाचित किया था। निश्चय ही मतदाताओं की भावना के अनुरूप नगर परिषद जैतहरी में निवार्चित महिला अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला का कायर्काल जैतहरी के इतिहास में लिखा जाएगा। जो शहडोल एवं रीवा संभाग में मात्र दो हजार रुपए में शादी, विवाह, जन्म दिवस एवं अन्य पाटिर्यों के लिए तुलसी मानस भवन नगर परिषद जैतहरी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला को मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का पूरा आशीर्वाद मिला है जो कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक भी हैं इन्होंने दिल खोलकर जैतहरी नगर परिषद के विकास के लिए पूरी उदारता के साथ तमाम विभागों से करोड़ों रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई है। जिससे जैतहरी नगर परिषद के लगभग समस्त वार्डों में विकास की किरणें तेजी के साथ पहुंच चुकी हैं।
योजनाओं के लिए कुछ नई सौगात :
आने वाले समय में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह की सोच के अनुरूप मध्यप्रदेश में नगर परिषद जैतहरी अपना एक अलग नाम दर्ज कराने में सफल होगा। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 23 नवंबर 2021 को मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का जैतहरी आगमन होगा जहां पर वह नगर परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न लोकापर्ण एवं भूमि पूजन कायर्क्रम में भाग लेंगे एवं आगामी विकास के लिए अन्य योजनाओं के लिए कुछ नई सौगात देकर जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री जी के कर कमलों से जिन कार्य का लोकापर्ण होना है उसमें प्रमुख है- वार्ड क्रमांक 9 तुलसी मानस भवन 61 लाख, वार्ड क्रमांक 07 पडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग काम्पलेक्स 45 लाख, वार्ड क्रमांक 03 पं.अटल बिहारी वाजपेयी शॉपिंग काम्लेक्स 21 लाख रुपए, शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल कक्ष हाल 55 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 10 मुक्तिधाम में स्नानागार एवं पेवर ब्लाक लगाये जाने का कार्य 9 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 10 कब्रिस्तान में पेवर ब्लाक लगाया जाने का कार्य 02 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 09 नया तालाब में आर.सी.सी. रोड व चबूतरा 07 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 8 शंकर मंदिर से सब्जीमण्डी शॉपिंग काम्पलेक्स तक आर.सी.सी.नाली व सीसी रोड निमार्ण 04 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 6 राजा भईया के घर से अजय अग्रवाल के घर तक आर.सी.सी. नाली निमार्ण 03 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 05 सुनील गुप्ता की दुकान से पुरूषोत्तम नापित के घर तक आर.सी.सी. नाली एवं सीसी रोड निमार्ण 06 लाख रुपए।
आगे भी होगा लोकापर्ण एवं भूमि पूजन :
इसके साथ ही नगर परिषद जैतहरी के अंतगर्त जिन कार्यों का भूमि पूजन होना है उसमें प्रमुख हैं- वार्ड क्रमांक 1 में नगर परिषद जैतहरी चैराहा से भोला निखर के घर तक सीमेंट कांक्रीट रोड का निमार्ण किया जाएगा जिसकी लागत 75 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 5 मे अग्रसेन चौक निमार्ण कराया जाएगा जिसकी लागत 2 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 7 अहिंसा चौक निमार्ण जिसकी लागत 2 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 8 भगवान परशुराम चौक निमार्ण जिसकी लागत 2 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 13 संत रविदास चौक निमार्ण जिसकी लागत भी 2 लाख रुपए होगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में विकास की किरणें नगर परिषद जैतहरी के प्रत्येक वार्ड में पहुंचेगी। उन्होंने नगर परिषद की जनता से अपेक्षा की है की उन्हें अपने वार्ड में और क्या सुविधा मिले इसके लिए वार्ड पाषर्द के माध्यम से या स्वयं आकर अपनी अपेक्षाएं बताए जिसे मंत्री बिसाहूलाल सिंह से स्वीकृत कराकर भविष्य में उसका लोकापर्ण एवं भूमि पूजन कराया जाएगा।
विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन :
उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वार 24 घंटे नगर परिषद जैतहरी की जनता के लिए खुले हुए हैं वे बेहिचक आकर अपनी बातें बता सकते हैं वार्ड में उन्हें क्या चाहिए उसकी भी चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज नगर परिषद जैतहरी के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में माननीय बिसाहूलाल सिंह जी मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मुख्य अतिथि होंगे, माननीय बृजेश गौतम जी जिला अध्यक्ष भाजपा अनूपपुर श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला अध्यक्ष नगर परिषद जैतहरी के विशिष्ट आतिथ्य में एवं श्रीमती हिमाद्री सिंह जी सांसद संसदीय क्षेत्र शहडोल की अध्यक्षता में आज दिनांक 23 नवंबर 2021 मंगलवार को दोपहर 2 बजे से तुलसी मानस भवन वार्ड नंबर 9 राजेंद्रग्राम रोड जैतहरी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर जी सहित समस्त पार्षद एवं कर्मचारी नगर परिषद जैतहरी एवं नगर परिषद जैतहरी के समस्त मतदाता उपस्थित रहेंगे। जिनकी उपस्थिति में सौगातो की बरसात होगी और जैतहरी नगर परिषद मध्यप्रदेश में अपना प्रमुख स्थान बनाएगी माननीय बिसाहूलाल सिंह जी के नेतृत्व में।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।