आयोजित प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक
आयोजित प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठकSitaram Patel

Anuppur : विवेचना की गुणवत्ता सुधारने के लिए आयोजित की गई प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन पर 21 सितंबर को जिले के समस्त, थाना प्रभारियों एवं उनके 2 आईसी की विशेष अपराध समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन पर 21 सितंबर को जिले के समस्त, थाना प्रभारियों एवं उनके 2 आईसी की विशेष अपराध समीक्षा बैठक एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न पोर्टलो का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एडीजे भू-भास्कर यादव, सीजेएम आर.के.सेवतिया, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, एलडीएम सुजीत राय, एसी ट्राईबल राजीव चतुर्वेदी, लोक अभियोजक दुगेन्द्र सिंह भदौरिया के द्वारा पुलिस विवेचना एवं कार्यप्रणाली से संबंधित व्यवहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

गंभीरता पूर्वक कार्य करना चाहिए : सीजेएम

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भू भास्कर यादव द्वारा विवेचना की बारीकियों एवं गुणवत्ता सुधारने के बारे में जानकारी दी गई। सीजेएम आर.के. सेवतिया के द्वारा बताया गया कि अपराधियों को सजा दिलाने हेतु विवेचना अधिकारी को गंभीरता पूर्वक कार्य करना चाहिए। जिससे अत्यधिक संख्या में सजायाबी बढ़े। महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा द्वारा वन स्टॉप सेन्टर को अत्यधिक प्रभावी बनाने के संबंध में चर्चा की गयी। साथ ही साथ अनुभाग राजेन्द्रग्राम में परिवार परामर्श केन्द्र प्रारंभ करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजीव चतुर्वेदी द्वारा एससी/एसटी एक्ट की महिला संबंधी अपराधों में पीडित प्रतिकर एवं राहत के प्रकरण के बारे में एवं महिला अपराध की विवेचना की गुणवत्ता सुधारने के बारे में जानकारी दी गई। एलडीएम सुजीत राय द्वारा बैंको की कार्यप्रणाली एवं सूदखोरी के प्रकरणों में बैंको की सहभागिता के संबंध में बताया गया। लोक अभियोजक दुगेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा विवेचना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं विवेचना में हो रही कमियों के बारे में बताया एवं उन कमियों को दूर करने के सुझाव दिए।

डेस्क की कार्यप्रणली की दी जानकारी :

एसडीओपी पुष्पराजगढ आशीष भराडे द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली में उपयोगी विभिन्न पोर्टल वाहन डिटेक्शन पोर्टल, द मिसिंग चाइल्ड, यूनिफाई ऐप के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं वाहन जप्ती माल, रिकार्ड नष्टीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। डीएसपी. अजाक आर.एन.आर्मो द्वारा एससी/एसटी के राहत प्रकरणों के बारे में जानकारी दी गई। एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई। उनि. सोनम सोनी द्वारा महिला संबंधी अपराधों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने एवं विवेचना की गुणवत्ता सुधारने एवं महिला ऊर्जा डेस्क की कार्यप्रणली के बारे में जानकारी दी गयी। शिकायत शाखा प्रभारी धनंजय सेन द्वारा सीएम हेल्पलाईन की रैंकिंग प्रक्रिया एवं निराकरण के बोर में जानकारी दी गई। सीसीटीएनएस प्रभारी आर. धनराज धुर्वे द्वारा सीसीटीएनएस की नवीन रैंकिंग प्रक्रिया एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।

आमजन के प्रति संवेदनशील व्यवहार :

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गंभीरता पूर्वक विवेचना करने, महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतने, विभिन्न पोर्टलो का विवेचना में उपयोग करने, सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में त्वरित निराकरण करने, सीसीटीएनएस की उपयोगिता एवं एससी/एसटी के प्ररकणों का समयसीमा में पुलिस संवेदनशीलता के साथ शिकायतो का निराकारण करें एवं आमजन के प्रति संवेदनशील व्यवहार करें, इस पर भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा बल दिया गया। पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम एवं नगर रक्षा समिति को पुर्नगठित करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रेत उत्खनन, जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब के विरुद्ध अत्यधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

सुगम प्रभावी रुप से कार्यवाही हेतु प्रेरित :

बैठक का उद्देश्य थाने स्तर पर विवेचना की गुणवत्ता में सुधार करना और पीएचक्यू के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न पोर्टलों के बारे में समसत थाना प्रभारियों को प्रशिक्षित करना एवं विवेचना में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में न्यायिक दृष्टिकोण से मार्गदर्शन प्रदान करना था। इसके अतिरिक्त महिला अपराध में अन्य सहयोगी संस्थाओं महिला बाल विकास इत्यादि का सहयोग लेकर पुलिस व्यवस्था को और सुगम प्रभावी रुप से कार्यवाही हेतु प्रेरित करना था। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, डीएसपी अजाक आर.एन.आर्मो, एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ आशीष भराडे, जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं उनके 2 आईसी उपस्थित रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co