महिला दिवस पर कटनी में बहादुर बेटी अर्चना बनी एक दिन की कलेक्टर

कटनी, मध्यप्रदेश। 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर बहादुर बेटी 'अर्चना केवट' एक दिन का कलेक्टर बनाया गया, कलेक्टर बनाए जाने पर मुख्यमंत्री ने खुशी जताते हुए कही ये बात ।
महिला दिवस पर कटनी में बहादुर बेटी अर्चना बनी एक दिन की कलेक्टर
महिला दिवस पर कटनी में बहादुर बेटी अर्चना बनी एक दिन की कलेक्टरSocial Media

कटनी, मध्यप्रदेश। विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' को आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इस खास मौके पर आज मध्यप्रदेश के कटनी की बहादुर बेटी 'अर्चना केवट' को एक दिन का कलेक्टर बनाया गया है, बता दें कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बहादुर बेटी 'अर्चना केवट' एक दिन का कलेक्टर बनाने का निर्णय कटनी के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लिया है। इस दौरान एक दिन की कलेक्टर बनी बहादुर बेटी "अर्चना केवट" आज प्रात: 10.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली, वहीं बहादुर बेटी अर्चना केवट दोपहर में ग्राम पंचायत चाका में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल हुई। इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुई और अर्चना विभिन्न शासकीय कार्य को भी संभाला।

बताते चलें कि अर्चना ने अपने साहस और निडरता के दम पर आपराधिक तत्वों का सामना करते हुये उन्हें सलाखों तक पहुंचाने का साहसिक काम किया है, अर्चना ने बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व मनचलों से दो बच्चियों को बचाते हुए उन्हें पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया था। महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी अर्चना को उसकी बहादुरी के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह भी अपने कटनी दौरे के दौरान सम्मानित कर चुके हैं।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा-

सीएम मुख्यमंत्री शिवराज ने ने ट्वीट कर कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कटनी कलेक्टर की बहुत अच्छी पहल है जिसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ, बेटी अर्चना, आज अच्छे से सारा कामकाज संभालना!

महिला दिवस पर महिलाओं को सशक्त बनाने की जा रही है पहल :

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पर महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल की जा रही है। वहीं भोपाल की आरक्षक मीनाक्षी वर्मा को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिन का गृहमंत्री बनाया गया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- भोपाल की आरक्षक मीनाक्षी एक दिन के लिए बनीं MP की गृहमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com