CM शिवराज और सिंधिया ने अपनी जोड़ी को दिया शिव-ज्योति एक्सप्रेस नाम

अशोकनगर, मध्यप्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी जोड़ी का नाम शिव-ज्योति एक्सप्रेस दिया है।
शिवराज और सिंधिया ने अपनी जोड़ी को दिया शिव-ज्योति एक्सप्रेस नाम
शिवराज और सिंधिया ने अपनी जोड़ी को दिया शिव-ज्योति एक्सप्रेस नामSocial Media

अशोकनगर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच राजनीतिक गलियारे में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच प्रचार और प्रसार भी जारी है इस बीच ही चुनावी सभा में पहली बार एक साथ दिखे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी जोड़ी का नाम शिव-ज्योति एक्सप्रेस दिया है।

मंच से दोनों की नेताओं ने अपनी जोड़ी को दिया नया नाम

इस संबंध में बताते चलें कि,चुनावी सभा के दौरान मंच पर उपस्थित दोनों नेताओं ने अपनी जोड़ी को जहां शिव-ज्योति एक्सप्रेस नया नाम दिया है वहीं 1980 में मोतीलाल वोरा जी और माधवराव सिंधिया की जोड़ी मोती-माधव एक्सप्रेस नाम को चरितार्थ किया है। बता दें कि अब इसी तरह प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए शिव-ज्योति एक्सप्रेस चलेगी। इस एक्सप्रेस के साथ चलने पर हर घर में खुशहाली आएगी।इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अगले साल अशोकनगर में कृषि महाविद्यालय खोलने का आश्वासन भी दिया है।

कांग्रेस और नाथ पर किए दोनों नेताओं ने जुबानी हमले

इस संबंध में, सभा के दौरान करोड़ों रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद दोनों नेताओं ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमले किए। जिसमें कहा कि, कांग्रेस की नीति, नीयत और नेता ठीक नहीं हैं, इसलिए लक्ष्मीजी उनसे रूठीं थीं। मैं रोने वाला मुख्यमंत्री नहीं हूं, इसलिए खुलेआम बोल रहा हूं प्रदेश की खराब हालत को सुधारने कर्जा लूंगा और जब स्थिति सुधर जाएगी तो वापस कर दूंगा। साथ ही कहा कि,फसल बीमा का पैसा खाने वाले, कर्जामाफी की वादाखिलाफी, कई योजनाओं को बंद करने वाले कमलनाथ ही नालायक थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co