पुलिस कर्मी की हुई मौत
पुलिस कर्मी की हुई मौतSyed Dabeer -RE

दुःखद समाचार: इंदौर पुलिस विभाग में तीसरे पुलिसकर्मी की मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश : कोरोना से जारी इस जंग में इंदौर पुलिस विभाग को एक और झटका, पुलिस कर्मी की हुई मौत।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संकटकाल के बीच लागतार सामने आ रही है मौत की खबरें, इंदौर में कोरोना से जारी इस जंग में एक और दुःखद खबर सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार संयोगितागंज पुलिस थाने के एएसआई कुंवर सिंह खरते ने इलाज के दौरान सुबह दम तोड़ दिया है।

24 अप्रैल से अस्पताल में चल रहा था इलाज :

जानकारी के अनुसार इंदौर के संयोगितागंज पुलिस थाने के एएसआई कुंवर सिंह खरते लॉक डाउन मे ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान एएसआई कुंवर सिंह खरते को हार्ट अटैक आया था, आपको बता दें कि एएसआई कुंवर सिंह खरते का उपचार गत 24 अप्रैल से अस्पताल में चल रहा था, एएसआई ने इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया है।

एएसआई खरते के परिवार ने बताया -

एएसआई की हालत निरन्तर बिगड़ती जा रही थी चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे उपचार से स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा था। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा खरते के स्वास्थ्य की जानकारी निरन्तर ली जा रही थी, इसके पूर्व भी इंदौर की दो थाना प्रभारियों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है।

बता दें कि संयोगितागंज पुलिस थाने के एएसआई कुंवर सिंह खरते की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शौक की लहर छा गई। कोरोना से युद्ध के दौरान पुलिस विभाग में यह तीसरी मौत है। पहले जूनी इंदौर थाने के टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी और फिर उज्जैन के नीलगंगा थानेके टीआई यशवंत पाल का निधन हो चुका है।

पुलिस विभाग में यह तीसरी मौत :

आपको बताते चलें कि इंदौर में जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की 18 अप्रैल को कोरोना की वजह से मौत हो गई थी और वहीं 21 अप्रैल को उज्जैन के नीलगंगा थाना टीआई यशवंत पाल की कोरोना से इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। कोरोना से युद्ध के दौरान पुलिस विभाग में यह तीसरी मौत है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co