रतलाम में कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ के मामले में अब एएसआई निलंबित

रतलाम, मध्यप्रदेश। रतलाम में धार्मिक आयोजन के दौरान कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ के मामले में एक और जिम्मेदार पर कार्रवाई हुई है, अब एएसआई को किया निलंबित।
कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ के मामले में अब एएसआई निलंबित
कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ के मामले में अब एएसआई निलंबितSocial Media

रतलाम, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एक गांव में हनुमान मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान निकली कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाईं, वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनेेे के बाद आनन-फानन में प्रशासन ने गांव की सीमाओं को सील किया था।

कलश यात्रा मामले में ASI निलंबित:

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बरबोदना गांव में धार्मिक आयोजन के दौरान कलश यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ने के मामले में एक और जिम्मेदार पर कार्रवाई हुई है, पुलिस अधीक्षक ने नामली थाने के एएसआई को निलंबित कर दिया है।

पंचायत सचिव और पटवारी पर पहले ही गिर चुकी है गाज :

बताते चलें कि कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ के मामले में पहले ही पंचायत सचिव और पटवारी पर गाज गिर चुकी है, कल ही प्रशासन ने पटवारी और सचिव को निलंबित कर दिया था। वहीं, इस मामले में धार्मिक आयोजन करने वालेे ग्रामीणों और वीडियों में दिखाई दे रहे लोगों पर केस भी दर्ज किया है।

बताते चलें कि रतलाम जिले के गांव में धार्मिक आयोजन के नाम पर इकट्ठा की गई इस भीड़ के मामले में ग्रामीणों पर नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है, तीन जिम्मेदार शासकीय कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई है। वही गांव को सील कर घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि जहां सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है, ऐसे में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। रतलाम जिले में धार्मिक आयोजन के दौरान कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ में सभी ने बिना मास्क, सोशल डिस्टेंस गाइडलाइन का खुले तौर पर उल्लंघन किया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- रतलाम में धार्मिक आयोजन में उमड़ी भीड़ ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com