कोयला परिवहन कारोबारी के साथ मारपीट, एस्सार के अधिकारी पर आरोप

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : बीते दिनों सिंगरौली शहर के कोयला परिवहन व्यापारी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है जिसमें संबंधित पीड़ित व्यक्ति ने लगाया एस्सार के अधिकारी पर आरोप ।
मारपीट का मामला
मारपीट का मामलाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में ऑटो मार्ट प्राइवेट लिमिटेड के कोयला परिवहन व्यापारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें व्यापारी ने इस मामले में एस्सार के अधिकारी के शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि, अधिकारी के कहने पर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद जिले में कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े कई राज बाहर आ सकतेे हैं। फिलहाल इस मामले पर पीड़ित द्वारा न्याय की गुहार लगाई जा रही है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली के एस.एम. ऑटो मार्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी के साथ विगत दिनों हुई मारपीट के मामले में पीड़ित राजेश गर्ग ने एस्सार पॉवर प्लांट के अधिकारी पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि, उक्त कंपनी एस.एम. ऑटो मार्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जिले के एस्सार पॉवर प्लांट में कोयला सप्लाई किया जाता है। जिसका परिवहन एनसीएल की झिगुरदा गोरबी निगाही एवं अन्य खदानों से किया जाता है। इसी दौरान वे वाराणसी से होकर अलीगढ़ जाने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ रहे थे तब ही कुछ लोग अपहरण कर नशीली दवाई पिलाकर 50,000 रु नगदी समेत अन्य सामान छीन कर भाग गए । इस घटना में सामने आया है कि आरोपियों ने वीडियो संदेश के माध्यम से एस्सार के अधिकारी से माफी मांगी और फरार हो गए। जिसमें एस्सार के अधिकारी द्वारा इस वारदात को अंजाम देने का कहा गया था।

कोयला परिवहन व्यापारी के साथ मारपीट का मामला
कोयला परिवहन व्यापारी के साथ मारपीट का मामलाShashikant Kushwaha

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई शिकायत :

संबंधित घटनाक्रम को लेकर पीड़ित संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही पर अन्य क्षेत्र की घटना का हवाला देते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, जिससे पीड़ित आहत होकर सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है, सीएम हेल्पलाइन के हस्तक्षेप के बाद कार्यवाही होने के आसार दिख रहे है।

फिलहाल इस मामले पर सीएम हेल्पलाइन की मदद से कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही के बाद ही घटनाक्रम के पीछे का सच सामने आएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com