विधानसभा चुनाव 2021: सीएम ने जनता से की अपील- मतदान में बढ़ चढ़कर लें हिस्सा

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच आज असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है, इस बीच CM शिवराज ने जनता से की ये अपील।
CM ने जनता से की अपील
CM ने जनता से की अपीलSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच आज असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है, चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक असम विस चुनाव के प्रथम चरण में 8.84% मतदान हुए हैं वही प. बंगाल विस चुनाव के प्रथम चरण में 7.72% मतदान हुए हैं, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जनता से की ये अपील।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर की ये अपील-

प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा- आज पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर विधानसभा 2021 के लिए मतदान जारी हैं, वहाँ की जनता से मेरी अपील है कि आप सभी बढ़ चढ़कर मतदान करें, चुनाव लोकतंत्र का आधार हैं, वर्षों से जो अन्याय आप सभी के साथ हुआ, उसका बदला लेने का समय आ गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

वही हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के विधानसभा 2021 के लिए वोटिंग का दिन है, आज बंगाल की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी और भ्रष्टाचार को नकार कर विकास का चुनाव करेगी, आतंक को नकार कर शांति का चुनाव करेगी और घोटालेबाजों को नकार कर सुशासन देने वालों का चुनाव करेगी।

बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के 30 और असम के 47 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान शुरू हो गया, पश्चिम बंगाल के 30 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 191 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत अमजा रहे हैं, राज्य में 73 लाख से अधिक मतदाता 10288 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस राज्य के जंगलमहल क्षेत्र में पहले चरण को मतदान हो रहा है। यहां 730 कंपनी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

इसी तरफ असम के 47 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के चुनावी किस्मत का फैसला भी आज ही होगा, मतदान को लेकर के लोगों में भारी उत्साह देखा गया है और सुबह से लोग मतदान केन्द्रों पर एकत्रित होने लेगे, पूर्व की तुलना में इस बार बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिसके कारण बहुत कम स्थानों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिलेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com