गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयानSocial Media

आपदा के समय सिर्फ ट्विटर के जरिए जनता के आंसू पोंछ रहे कमलनाथ, जनता के बीच नहीं जा रहे : गृह मंत्री

भोपाल, मध्यप्रदेश : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है,ट्वीट कर लिखा-आपदा के समय कमलनाथ ट्विटर के जरिए जनता के आंसू पोंछना चाह रहे हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में मूसलाधार बारिश के बाद कई जिलों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। ऐसे समय में सीएम शिवराज समेत कई मंत्रीगण अतिवृष्टि के दौरान बाढ़ में फंसे लोगों के बीच पहुंच रहे है। इस बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा है कि, प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण अभी भी 10 मार्ग बंद हैं। लोगों से अपील है कि इन मार्गों पर यात्रा करने से बचें।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

वहीं, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ आपदा के समय जनता के बीच ना जाकर जी केवल ट्विटर के जरिए जनता के आंसू पोंछना चाह रहे हैं। आगे गृहमंत्री नरोत्तम ,मिश्रा ने कहा है कि, कांग्रेस में एक के बाद एक नेताओं के इस्तीफे आ रहे हैं। ऐसे में Rahul Gandhi को भारत जोड़ो यात्रा की जगह कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए।

ऑनलाइन लोन एप की जांच के आदेश:

एमपी में अब फर्जी लोन ऐप चलाने वालों की खैर नहीं। प्रदेश सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ एलर्ट मोड पर आ गई है। जिसे लेकर सख्ती बरतने की तैयारी प्रदेश सरकार ने कर ली है। फर्जी लोन ऐप चलाने वालों को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा-आरबीआई की गाइडलाइन का पालन किए बिना अगर कोई ऑनलाइन लोन एप चल रहा है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साइबर क्राइम को ऐसे ऑनलाइन लोन एप की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना के नए मामलों का अपडेट:

कोरोना के नए मामलों का अपडेट देते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 63 नए केस आए हैं, वहीं 108 मरीज ठीक हुए हैं, वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 561, संक्रमण दर 1.10% और रिकवरी रेट 98.70% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com