Sagar : आज काटा जाएगा अटल पार्क का बिजली कनेक्शन

सागर, मध्यप्रदेश : कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बताया कि गुरुवार से विशेष अभियान चलाकर 1000 से ज्यादा राशि बकाया वाले सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही तीव्र गति से की जाएगी।
1000 से ज्यादा बिजली राशि बकाया को जारी हुए पिंक रंग के डिस्कनेक्शन नोटिस
1000 से ज्यादा बिजली राशि बकाया को जारी हुए पिंक रंग के डिस्कनेक्शन नोटिससांकेतिक चित्र

सागर, मध्यप्रदेश। अटल पार्क का बिजली कनेक्शन गुरुवार को विच्छेद कर दिया जाएगा। सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि अटल पार्क पर अस्थायी कनेक्शन रितेश श्रीधर के नाम से 1 लाख से ज्यादा की राशि बकाया है और कोरोना कर्फ्यू के बाद से बिजली बिल का भुगतान करना बंद कर दिया है और अब अटल पार्क के परमानेंट कनेक्शन होने के बाद से बिजली तो भरपूर उपयोग की जा रही है लेकिन अस्थायी कनेक्शन की बकाया राशि जमा नहीं की जा रही है। सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि अटल पार्क में पिछले 2 महीने से बिजली बिल जमा करने के लिए टीम के द्वारा लगातार आग्रह किया जा रहा है लेकिन वहां मौजूद ठेकेदार द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन ही दिया जा रहा है। जिसकी वजह से अटल पार्क को बिजली बिल भरने के लिए नोटिस भी दे चुके हैं और अब कनेक्शन काटा जाएगा।

कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा ने बताया कि इस बार सभी बकायदारों को पिंक रंग के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। बिल भुगतान की अंतिम तिथि निकलते ही अतिरिक्त टीम लगाकर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 56 के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुए ये सभी कनेक्शन के बिल अगर जमा नहीं होते हैं तो काट दिये जाएंगे। कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बताया कि गुरुवार से विशेष अभियान चलाकर 1000 से ज्यादा राशि बकाया वाले सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही तीव्र गति से की जाएगी। इस महीने शुरू से ही शहर भर में लाउड स्पीकर से बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है फिर भी उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल जमा करने में रुचि नही दिखाए जाने के कारण कनेक्शन काटने की कार्यवाही अब तीव्र गति से की जाएंगी।

लाइन काटने के बाद बिजली विभाग का गार्ड देगा पहरा :

सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि प्राय: लाईन काटने के बाद डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं के द्वारा अपने कनेक्शन बिना बिजली बिल जमा करे प्राइवेट मिस्त्री से जोड़ लेते हैं। ऐंसे डिफॉल्टर्स के लिए सिन्हा एन्ड टीम विभाग के गार्ड और स्टाफ की ड्यूटी लगाएगी जो हर शाम पहरा देते हुए इस तरह गैर कानूनी रूप से लाइन जोडऩे वाले प्राइवेट मिस्त्री के खिलाफ थाने में केस दर्ज करेंगे और उपभोक्ता के खिलाफ भी विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 का केस भी दर्ज करेंगे।

सभी घरेलू उपभोक्ता बिजली उपयोग के अनुरूप लोड बढ़वाएं :

कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बताया कि सभी उपभोक्ता अपने बिजली बिल में सेक्शन लोड से ज्यादा लोड उपयोग कर रहे हैं जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर ओवर लोड होने की वजह से डीओ जाने, जम्पर निकलने, वोल्टेज कम होने की समस्या आती है और फाल्ट होते हैं अगर उपभोक्ता जितना लोड घर मे उपयोग कर रहे हैं उतना ही लोड बिजली बिल में करवा लें तो आने वाले फाल्ट को रोका जा सकता है क्योंकि ये सभी फाल्ट ओवरलोड की वजह से ही होते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co