राहत की खबर: अब नौकरी गवां चुके कर्मचारियों को मिलेगी सरकार की ये मदद

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना संकटकाल में नौकरी गवां चुके कर्मचारियों को सरकार डेढ़ महीने की सैलरी राहत के रूप में देने जा रही है। इसकी शुरुआत इसी माह से।
अटल योजना
अटल योजनाPriyanka yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में खतरनाक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल के बीच कई वर्गो कोई ना कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसमें कर्मचारी वर्ग की समस्या को देखते हुए सरकार ने एक राहत की खबर दी है मध्यप्रदेश में इस योजना से कोरोना काल में नौकरी गंवा चुके पांच लाख लोगों को ये मदद मिलेगी।

अटल योजना के तहत मिलेगी ये सुविधा :

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्या और स्थिति को देखते हुए फैसला लिया है। कोरोना काल में मप्र के कई कर्मचारियों नौकरी गंवा चुके हैं इसलिए उनकी मदद को लिए डेढ़ माह की वेतन पांच लाख लोगों को मिलेगी। बता दें कि इस योजना के लाभ के लिए 24 मार्च से 31 दिसंबर 2020 का समय तय किया गया है, MP में यह लाभ केंद्र की अटल स्कीम के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम के जरिए दिलाया जाएगा।

मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार ऐसे लोगों को डेढ़ महीने की वेतन देगी जो कोरोना संकटकाल में अपनी नौकरी गवां चुके हैं, उनके लिए ये बहुत राहत की खबर है। सरकार ये वेतन 30 हजार रुपए अधिकतम राहत के रूप में देने जा रही है। वही इसमें कुछ शर्त की गई है बता दें कि यह वेतन कर्मचारी को दिया जायेगा जिसकी सैलरी 21 हजार रुपए से ज्यादा न रही हो।

जानिए ये कुछ नियम-

  • निजी क्षेत्र के मज़दूर को निगम का सदस्य होना आवश्यक होगा।

  • इस दायरे में प्रदेशभर में औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारी आएंगे।

  • कर्मचारियों को देय राशि में उनके पिछले 3 महीने के वेतन का औसत 50 प्रतिशत तक मिलेगा।

  • केंद्र की इस योजना पर 1500 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com