आत्मनिर्भर भारत: गुरव समाज की महिलाओं ने घर पर बनाया हर्बल सेनेटाइजर

हरदा, मध्य प्रदेश: कोरोना महामारी में सेनेटाइजर का ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। 70% एल्कोहल वाले सेनेटाइजर से होने वाले दुष्प्रभावों और दुर्घटनाओं से बचने के लिए हर्बल सेनेटाइजर अपनाया जा रहा है।
गुरव समाज की महिलाओं ने घर पर बनाया हर्बल सेनेटाइजर
गुरव समाज की महिलाओं ने घर पर बनाया हर्बल सेनेटाइजरRaj Express

हरदा, मध्य प्रदेश। गुरव समाज हरदा की महिलाओं द्वारा घर पर ही हर्बल सेनेटाइजर बना कर उपयोग किया जा रहा है। अपने आसपास उपलब्ध बहुमूल्य निशुल्क साधनों से सबसे सस्ता, सुंदर और लाभदायक स्वदेशी स्वनिर्मित हर्बल सेनेटाइजर बनाया जा रहा है। उन्हें यह प्रेणना प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान लोकल फॉर वोकल से मिली। पहले स्वयं और अब दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं। कोरोना महामारी में सेनेटाइजर का ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। पर बाजार में मिलने वाले सत्तर प्रतिशत एल्कोहल वाले सेनेटाइजर के नियमित उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों और दुर्घटनाओं से बचने और सुरक्षित रहने के लिए हर्बल सेनेटाइजर अपनाया जा रहा है।

कैसे बनाये हर्बल सेनिटाईजर :

गुरव समाज हरदा की वर्षा भद्रावले ने बताया कि हर्बल सेनेटाइज बनाने में सामग्री नीम की पत्तियों, तुलसी की पत्तियां, तुलसी की पत्तियां ना होने की स्थिति में तुलसी की सूखी लकड़ी के टुकड़े, फिटकरी, देशी कपूर, ग्लीसरीन, एलोवीरा की पत्ती, पानी और कुछ बूंद सुगंधित तेल, का उपयोग किया जाता है। सुगन्धित तेल न भी हो तो चल सकता है।

हर्बल सेनिटाईजर बनाने की विधि सामग्री :

डेढ़ लीटर पानी, नीम की दो छोटी डाली की पत्तियां या नीम की पत्तियां, दस से बीस तुलसी की पत्तियां ,तुलसी की पत्तियां ना होने की स्थिति में तुलसी की सूखी दो तीन डंडी (लकड़ी) कूटी पीसी हुई, फिटकरी का एक छोटे नींबू के बराबर का टुकडा, देशी कपूर, दस ग्राम, ग्लीसरीन दो छोटे चम्मच, सुगंधित तेल की कुछ बूंदें अगर हों तो, आधी पत्ती एलोवीरा का गिर या एक पूरा चम्मच एलोवेरा जेल, इसे बनाने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले नीम की डाली को धोकर झटकलें और पत्तियों को डाली से अलग कर लें, तत्पश्चात डेढ़ लीटर पानी में नीम की पत्तियां तुलसी की पत्तियां या कूटी हुई तुलसी की लकड़ी को डालकर तब तक उबालें जबतक पानी में नीम की पत्तियों का सत्व ना उतर जाए और पाव लीटर पानी कम ना हो जाए पाव लीटर पानी कम होने पर गैस बंद करके पानी ठंडा होने दें तथा ठंडा होते ही नीम तुलसी की पत्तियों को निचोड़कर या छानकर अलग कर लें। अब कपूर और फिटकरी को बारीक पीसकर नीम के पानी में अच्छे से मिला लें और छानें। इसमें ऊपर से दो चम्मच ग्लीसरीन- एलोवेरा जेल या एलोवेरा पत्ती का गिर मेश किया हुआ और कुछ बूंद सुगंधित तेल की डाल दें। हर्बल सेनेटाइजर तैयार है। अगर आपके पास संतरे के छिलके उपलब्ध हैं तो उसे भी डाल सकते हैं सुगंध के लिए। इसे बड़ी बॉटल में भरकर रख लें और उपयोग के लिए छोटी स्प्रे बॉटल या सबके पॉकेट में रखने के लिए छोटी बॉटल में आवश्यकता पड़ने पर निकाल कर उपयोग करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com