छतरपुर : मामा-भांजे पर कट्टे से फायर, भांजे की मौत, मामा घायल

बमीठा, छतरपुर : क्षेत्र में दहशत के पर्याय बने ग्राम बमारी के आरोपी हल्के राजा एवं तीन अन्य बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपियों की तलाश जारी।
बमीठा क्षेत्र में हत्या का मामला
बमीठा क्षेत्र में हत्या का मामलाPankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम बमारी में दहशत फैलाकर आतंक मचाने वाले हल्के राजा ठाकुर एवं उसके तीन अन्य साथियों ने बीती रात बमीठा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के समीप बटाई पर खेती करने वाले दो किसानों को गोली मार दी। इस गोलीकाण्ड में एक 20 साल के युवक मौजीनाथ निवासी पीरा की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका मामा हुकुम नाथ गंभीर रूप से घायल हुआ है। आरोपी कट्टे से फायर करने के बाद मौके से फरार हो गए। बमीठा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया जाएगा।

क्या है मामला :

उल्लेखनीय है कि चार महीने पहले ग्राम बमारी निवासी बम्बू राजा की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप टुरया निवासी अर्जुन सिंह सहित लगभग एक दर्जन लोगों पर था। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। मृतक बम्बू राजा का भाई हल्के राजा चाहता था कि फरार लोगों के खिलाफ अदालत में ठोस गवाही के लिए कुछ गवाह मिल जाएं। इसीलिए हल्के राजा ने ग्राम पीरा निवासी गब्बू ढीमर को गवाही देने के लिए कहा था गब्बू ने उस मामले में गवाही देने से मना कर दिया। इसी बात से आरोपी हल्के राजा गब्बू से नाराज था।

गब्बू ढीमर ने पन्ना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक डॉ. राम औतार शुक्ला का खेत बटाई पर ले रखा है। बीती रात उसने अपने दो मजदूरों मौजीनाथ एवं हुकुमनाथ को सिंचाई के लिए भेजा था। इसी दौरान रात करीब 10 बजे उक्त घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को पहले धमकाया कि, वे गब्बू ढीमर की खेती नहीं करेंगे और फिर उन्हें गोली मार दी।

पुलिस मौके पर पहुंची :

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद फरार आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी की जा रही है।

इस मामले में वारदात के बाद से ही पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर रही है। 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। क्षेत्र में किसी का आतंक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जसवंत सिंह, टीआई बमीठा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com