देवास में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, महिला ने खुद को लगाई आग

देवास, मध्यप्रदेश : गुना मामले के बाद अब सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने का मामला देवास से सामने आया है। इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए एक महिला ने खुद को लगाई आग।
देवास मामला
देवास मामलाSyed Dabeer

देवास, मध्यप्रदेश। जहां प्रदेश में कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं इससे उलट कई घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही एक मामला देवास जिले से सामने आया है जहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर कई लोगों ने हमला कर दिया वहीं इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए एक महिला ने खुद को जला लिया।

जानिए क्या है पूरा मामला :

मामला मध्यप्रदेश के देवास का है। मिली जानकारी के मुताबिक देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र के अतवास गांव में सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर कई लोगों ने हमला कर दिया वही इस कार्रवाई के दौरान एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास भी किया है।

बताया जा रहा है कि महिला के खेत में फसल लगी हुई थी इस पर इस कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने जेसीबी ले जाकर फसल को उखाड़ना शुरू कर दिया इस दौरान लोगो ने इस बात का विरोध किया और पर प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी और फसल नष्ट करने लगे ऐसा देख महिला ने खुद पर पेट्रोल डाला लिया। इसके बाद पुलिस ने आग बुझाई और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि महिला करीब 20 प्रतिशत झुलस गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस विवाद में इसमें पटवारी के कान में गंभीर चोट पहुंची, जिससे उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे व पटवारी दिलीप जाट को भी चोट पहुंची, इस मामले में पुलिस ने मंगलवार देर रात 11 बजे शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। देवास मामले की वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमाई इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने किया ट्वीट- जो खुद को मामा कहलवाते हैं, उनके राज में आज एक बहन खुद को आग के हवाले कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com