भाजपा पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- 'BJP अब बेनकाब जनता पार्टी है'

भोपाल, मध्यप्रदेश: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोला है, ट्वीट कर कही ये बात...
कमलनाथ ने कहा- 'BJP अब बेनकाब जनता पार्टी है'
कमलनाथ ने कहा- 'BJP अब बेनकाब जनता पार्टी है'Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के बाद लगातार सियासत जारी है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अब बेनकाब जनता पार्टी' बताया है।

कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए लिखा-

बता दें कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की भीड़ पर लग्जरी गाड़ियां चढ़ाने के मामले में देशभर में हो रहे विरोध के बीच आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अब ‘बेनकाब जनता पार्टी है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए लिखा- ‘एक कृषि प्रधान देश में, किसानों की गाड़ी से रौंदकर हत्या से वीभत्स कुछ नहीं हो सकता। बीजेपी अब बेनकाब जनता पार्टी है।‘

इस संबंध में अरुण यादव ने ट्वीट के जरिए लिखा-

वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस संबंध में ट्वीट के जरिए लिखा है ‘जो अपराधी है, वो खुला घूम रहा है और जो पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द बांटने जाना चाह रहा, उसे हिरासत में लेकर रखा है, वाह भोगी जी वाह।

दिग्विजय सिंह भी लगातार ट्वीट कर उठा रहे हैं इस मुद्दे को :

बताते चलें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी लखीमपुर खीरी मामले में लगातार ट्वीट कर इस मुद्दे को उठा रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट, रीट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘प्रियंका गांधी’ किसानों के साथ हैं।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट

वही एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ जा रहे हैं लेकिन उन्हीं की कैबिनेट के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने कई किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी और वो अब तक खुला घूम रहा है। ऐसी कायर और अलोकतांत्रिक सरकार की देश को ज़रूरत नहीं है। "बहुत हुआ अत्याचार, अब होगा पलटवार"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com