वायरल ऑडियो से दोनों बड़ी पार्टियों में हड़कंप, भितरघात की सम्भावना

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : विधानसभा चुनाव में ग्वालियर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद की बातचीत का ऑडियो आने से भाजपा सहित सियासी गलियारों में खलबली मच गई है।
वायरल ऑडियो से दोनों बड़ी पार्टियों में हड़कंप
वायरल ऑडियो से दोनों बड़ी पार्टियों में हड़कंपSocial Media

राज एक्सप्रेस। विधानसभा चुनाव में ग्वालियर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद की बातचीत का ऑडियो आने से भाजपा सहित सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। नेता अब ऑडियो की जांच की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि यदि ऑडियो की जांच हो गई तो भाजपा के पार्षद पर कार्रवाई हो सकती है। ग्वालियर विधानसभा में चुनाव के दौरान भाजपा के पार्षद धर्मेंद्र उर्फ गुडडू तोमर एवं कांग्रेस के पार्षद विनोद उर्फ माठू यादव की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऑडियो आने से भाजपा-कांग्रेस सहित सियासी गलियारों में खलबली मची गई है। ऑडियो में भाजपा पार्षद गुड्डू तोमर कांग्रेस पार्षद माठू यादव से कह रहे हैं कि, उन्होंने विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी को 5 लाख का पैकेट दिया है। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी को हरवाने की बात कह रहे हैं। इस ऑडियो से चुनाव में भितरघात करने का माहौल सुनने को मिल रहा है।ऑडियो से खासकर भाजपा में खलबली का माहौल है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता उक्त ऑडियो की जांच कराने की बात कह रहे है। वे यह भी कह रहे हैं कि यदि ऑडियो की पूरी ईमानदारी से जांच हो गई तो भाजपा पार्षद पर गाज गिर सकती है।

भाजपा प्रत्याशी कर सकते हैं कार्रवाई की मांग

पार्टी सूत्रों की मानें तो ग्वालियर विधानसभा से चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया ने अपनी हार का ठीकरा पार्टी के जयचंदों पर फोड़ा था। उनका आरोप था कि चुनाव में जबरदस्त भितरघात हुआ है और इन भितरघातियों के चलते उनकी हार हुई है। सूत्रों की मानें तो ऑडियो के वायरल होने के साथ ही भाजपा नेता पवैया भी इन जयचंदों को सबक सिखाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। ऑडियो और अखबारों की कतरनों को वे प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने रखकर कार्रवाई की मांग कर सकते हैं।

पूर्व विधानसभा का भी आ सकता है ऑडियो

पार्टी सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव में ग्वालियर की सभी छह सीटों में जबरदस्त भितरघात देखने को मिला था, जिसके चलते पार्टी प्रत्याशियों को हार का मुंह देखने को मिला। ग्वालियर विधानसभा में एक ऑडियो आने के बाद दूसरा ऑडियो भी आने की खबरें हैं। वहीं पूर्व विधानसभा में भी भितरघात का ऑडियो आ सकता है, जिसमें कांग्रेस से भाजपा में आए एक नेता का ऑडियो भाजपा प्रत्याशी सतीश सिकरवार को हरवाने की बातचीत का है। यह ऑडियो भी जल्द ही वायरल हो सकता है।

"जिन लोगों का ऑडियो वायरल हुआ है, उन लोगों ने उस ऑडियो को स्वीकारा नहीं है। ऑडियो की पहले सत्यता सामने आने दो, उसके बाद वरिष्ठ नेतृत्व से बात कर आगामी कार्रवाई की जाएगी"

आशुतोष तिवारी, संभागीय संगठन मंत्री

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com