सिंगरौली : ग्रामीणों की विकास संबंधी जरूरतों को जानने गांव पहुंची एनसीएल, बिरकुनिया गांव में किया ग्रामीण विकास संवाद कार्यक्रम का आयोजन 500 ग्रामीणों को दिए कपड़े से बने थैले एवं थैलियां।
राज एक्सप्रेस। बिरकुनिया गांव में किया ग्रामीण विकास संवाद कार्यक्रम का आयोजन 500 ग्रामीणों को दिए कपड़े से बने थैले एवं थैलियां नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) विकास कार्यों को नई धार देने, उन्हें और भी अधिक समावेशी एवं प्रभावकारी बनाने और ग्रामीणों की विकास संबंधी जरूरतों को जानने के उद्देश्य से शनिवार को ग्रामीणों के साथ संवाद किया। बिरकुनिया ग्राम-पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल की बोर्ड स्तरीय सीएसआर उपसमिति के सदस्य एवं गैर-आधिकारिक अंशकालिक निदेशक प्रोफेसर ए. के. अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एनसीएल की सीएसआर टीम बिरकुनिया, अजगुढ़, ललिया बाजार एवं डूमा टोला सहित आस-पास के गांवों के लगभग 500 ग्रामीणों से रूबरू हुई। एनसीएल द्वारा सिंगरौली जिले की आदिवासी महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे पॉल्ट्री फ़ार्मिंग कार्यक्रम की लाभान्वित 60 महिलाओं ने भी भाग लिया।