Balaghat: तेज रफ्तार बाइक सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में घुसी
Balaghat: तेज रफ्तार बाइक सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में घुसीSocial Media

Balaghat: तेज रफ्तार बाइक सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में घुसी- हादसे में दो की दर्दनाक मौत

बालाघाट, मध्यप्रदेश। बालाघाट में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है, यहां तेज रफ्तार बाइक सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई।

बालाघाट, मध्यप्रदेश। एमपी से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। अब बालाघाट में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है, यहां तेज रफ्तार बाइक सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई है। इस हादसे में दो की मौत हो गई।

बालाघाट जिले में हुआ भीषण हादसा :

ये हादसा बालाघाट जिले के रामपायली थाना क्षेत्र में हुआ है, यहां शुक्रवार की देर शाम को एक तेज रफ्तार बाइक सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई । इस हादसे में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव मर्चुरी में रखवा दिए थे। शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों सौंप मर्ग कायम किया है।

बताया जा रहा है कि, विशाल लिल्हारे और उसका मौसेरा भाई दोनों ऐरवाघाट से सावरगांव मड़ई कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जिसके बाद वह दोनों बाइक से सवार होकर अपने गांव ऐरवाघाट वापस आ रहे थे। इसी बीच टेकाड़ीघाट से बोनकट्टा मार्ग पर ग्राम टेकाड़ी के पहले ही गोलाई में सड़क से बाइक अनियंत्रित होकर खेत में जाकर घुस गई। बाइक की रफ्तार अधिक होने से दोनों के गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

देश-प्रदेश में तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं वाहन

बता दें, देश-प्रदेश में वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं, इस कारण लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है। सड़कों में बेलगाम दौडने वाले वाहनों की रफ्तार में अंकुश नहीं लग पाने के लिए आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। कल ही झाबुआ में भीषण हादसा हुआ था, झाबुआ में हुए भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, कार में सवार अन्य चार लोगों को चोटें आई।

Balaghat: तेज रफ्तार बाइक सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में घुसी
Jhabua Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी- दुर्घटना में एक युवक की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co