उमरिया: बल्हौड़ रेत खदान में मशीन से होगा खनन

उमरिया, मध्यप्रदेश: खनन कार्य योजना के अनुसार रेत खनन की मंजूरी सिया के द्वारा प्रदान की गई है, जिसके तहत आर.एस.आई. स्टोन वल्ड कंपनी के द्वारा रेत का उत्खनन व परिवहन किया जायेगा।
शहडोल: बल्हौड़ रेत खदान में मशीन से होगा खनन
शहडोल: बल्हौड़ रेत खदान में मशीन से होगा खननAfsar Khan

उमरिया, मध्यप्रदेश। जिले की मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बल्हौड़ (मोहबाला) में खनिज विकास निगम द्वारा ठेके में आर.एस.आई. स्टोन वल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रेत खदान स्वीकृत की थी, सिया (राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण) के द्वारा पर्यावरण स्वीकृति की शर्तों में मशीन के माध्यम से खनन की अनुमति प्रदान की गई है, खनन कार्य योजना के अनुसार रेत खनन की मंजूरी सिया के द्वारा प्रदान की गई है, जिसके तहत आर.एस.आई. स्टोन वल्ड कंपनी के द्वारा रेत का उत्खनन व परिवहन किया जायेगा।

कटनी के बाद उमरिया में मिली मंजूरी :

इससे पहले सिया के द्वारा कटनी जिले में मशीन के माध्यम से रेत खनन की मंजूरी कटनी जिले में संचालित रेत खदान में दी गई थी, उसके बाद खनन कार्य योजना के अनुसार रेत खनन मशीन के माध्यम से कराये जाने की अनुमति जिले की बल्हौड़ रेत खदान को स्वीकृत हुई है। इस बारे में कंपनी ने प्रशासन को आदेश की प्रति भी उपलब्ध करा दी है।

10 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा उत्खनन :

बल्हौड़ रेत खदान जो कि खसरा क्रमांक 317/384 में रकबा 10.110 हैक्टेयर क्षेत्र में सोन नदी पर संचालित है, सिया (राज्य पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण) के द्वारा पर्यावरण स्वीकृति की शर्तों में मशीन के माध्यम से खनन को मंजूरी जारी की गई है, गौरतलब है कि रेत नियम 2019 में प्रदेश सरकार ने ये तय किया था कि बड़ी खदानों में मशीनों के माध्यम से खनन कराया जा सकता है, जिसकी अनुमति सिया के द्वारा जारी की जायेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com