शिवपुरी: राज एक्सप्रेस खबर का असर-मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ

बामौरकलां, शिवपुरी: बामौरकलां मुख्य मार्ग काफी दिन से जर्जर हालत में पड़ा था, इस समस्या की खबर को राज एक्सप्रेस ने लगातार उठाया, जिसका असर हुआ व निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया।
Bamor Kalan Road Construction Work
Bamor Kalan Road Construction WorkMukesh Choudhary
Submitted By:

राज एक्‍सप्रेस। चाहे शिवपुरी जिले का नगरीय क्षेत्र हो अथवा ग्राम पंचायत क्षेत्र हर जगह बिजली, पानी और सड़क के इंतजाम यदि सही है, तो ही वहां का जीवन खुशहाल है। इनमें से एक की भी हालत खराब है, तो समझो समस्या ही समस्या। शिवपुरी जिले के खनियाधाना अनुभाग की बामौरकलां ग्राम पंचायत कस्वा जहां अच्छी-खासी घनी आबादी होने के साथ-साथ इस कस्बे से सैंकड़ों ग्रामों की ओर जाने का रास्ता मुख्य मार्ग (Bamor Kalan Road Construction Work) से जोड़ता है। बामौरकलां का वही मुख्य मार्ग जो सभी शासकीय अशासकीय संस्थानों के आवागामन का मार्ग है, जहां से कई ग्रामों के ग्रामवासी पैदल व वाहनों से प्रतिदिन आवागमन करते हैं। यह मार्ग काफी समय से खस्ताहाल बड़ें गड्ढों में तब्दील होकर परेशानी का सबब बना हुआ था। इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं देखने को मिल रही थी।

प्रमुखता से प्रकाशित हुई ये खबर :

राज एक्सप्रेस की नजर इस पर पड़ी और लगातार अपने समाचार पत्र के माध्यम से इस मार्ग की समस्या को 22 सितम्बर को एवं समय-समय पर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। हमारी खबर को प्रशासन व ग्राम पंचायत ने गंभीरता से लेते हुए, उस पर कार्यवाही प्रारंभ की और अब क्षेत्रीय विधायक जी के निर्देशन में ग्राम पंचायत सरपंच मनोरमा मोहन गुप्ता के माध्यम से इस सड़क का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। इस मार्ग का समतलीकरण का कार्य लगभग पूर्ण करा लिया गया है। उसके बाद यहां निर्माण सामग्री भेजी गई और अब वर्तमान में सड़क का कार्य प्रारंभ होकर प्रगति पर है।

Bamor Kalan Road Construction Work
Bamor Kalan Road Construction WorkMukesh Choudhary

श्रीमती मनोरमा मोहन गुप्ता ने बताया :

''ये रोड दस्तावेज में तो पहले ही डल चुकी है, परन्तु मार्ग की बदहाल स्थिति एक गंभीर जनसमस्या है। इस जनहित मुद्दे को पंचायत ने गंभीरता से लेते हुये इसका शीघ्र निवारण करने का निर्णय लिया है। माननीय विधायक जी के निर्देशन में सड़क का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सड़क का समतलीकरण किया जा चुका है। मटेरियल पहुंचा दिया गया है और वर्तमान में सड़क का कार्य जारी है, जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जावेगा। इस कार्य के होने से बड़ी संख्या में जन सामान्य लाभान्वित होंगे।"

वर्तमान सरपंच श्रीमती मनोरमा मोहन गुप्ता, बामौरकलां

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co