21 जुलाई तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।
21 जुलाई तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।Syed Dabeer Hussain - RE

Bank Holiday : लगातार 6 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday : आज 16 जुलाई से ही देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग वजहों से अगले 6 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।

मध्यप्रदेश। अगर आप किसी जरूरी काम से इस हफ्ते में बैंक जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। आज 16 जुलाई से ही देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग वजहों से अगले 6 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। अगर आपका काम बहुत जरूरी है तो आप इन छुट्टियों के हिसाब से बैंक जाकर अपना काम करा लें। रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार जुलाई में बैंकों की कुल 15 छुट्टियां हैं।

16 जुलाई को हरेला पूजा के चलते देहरादून में बैंक काम नहीं करेंगे। वहीं अगले दिन यानी 17 जुलाई को यू तिरोट सिंह दिवस और खर्ची पूजा के चलते अगरतला और शीलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। 18 जुलाई को रविवार है और पूरे देश में इस दिन बैंक बंद रहते हैं। 19 जुलाई को गुरु रिम्पोचे का थुंगकर त्शेचु उत्सव के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 20 जुलाई को बकरीद के चलते जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और थिरुवनंतपुरम में बैंक नही खुलेंगे। वहीं इसके अगले दिन अजवाल भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्ची और थिरुवनंतपुरम को छोड़कर पूरे देश में ईद के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि सभी राज्यों में बैंक एक साथ नहीं बंद होंगे।

इन दिनों में भी बंद रहते हैं बैंक :

रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों के लिए छुट्टियों को तीन श्रेणियों में बांटा है। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंकों के खाते बंद करने के लिए ली जाने वाली छुट्टी। सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय स्तर के सभी बैंक इन अधिसूचित छुट्टियों पर बंद रहते हैं।

जुलाई में किस दिन किस वजह से बंद रहेंगे बैंक :

  • 16 जुलाई - शुक्रवार - हरेला पूजा (देहरादून)

  • 17 जुलाई - शनिवार - यू तिरोट सिंह दिवस/खरची पूजा (अगरतला, शीलॉन्ग)

  • 18 जुलाई - रविवार - (साप्ताहिक छुट्टी)

  • 19 जुलाई - सोमवार - गुरु रिम्पोचे का थुंगकर त्शेचु उत्सव (गंगटोक)

  • 20 जुलाई -मंगलवार - बकरीद (जम्मू कश्मीर, कोच्ची, श्रीनगर, थिरुवनंतपुरम)

  • 21 जुलाई - बुधवार - ईद (अजवाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्ची और थिरुवनंतपुरम को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।)

आज और कल बंद रहेंगी स्टेट बैंक की सर्विसेस, बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी :

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 44 करोड़ खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।. एसबीआई ने ट्वीट कर कहा कि बैंक आज 16 जुलाई और कल 17 जुलाई के लिए कुछ सेवाओं को बंद कर रहा है। एसबीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है ।.. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 44 करोड़ खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है और उन्हें अपनी जरूरत के मुताबिक बैंकिंग संबंधी कामों को पहले से निपटा लेने की अपील की है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ये जरूरी सूचना जारी कर कहा है कि बैंक की कुछ जरूरी सर्विस आज और कल बंद रहेगी।

दरअसल, एसबीआई ने ट्विटर पर कहा कि सिस्टम मेंटेनेंस के कारण 16 और 17 जुलाई को बैंक की कुछ सेवाएं बंद रहेंगी। इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, योना, योनो लाइट और यमपीआई सर्विस शामिल होगी। एसबीआई ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि ये सेवाएं 16 और 17 जुलाई की रात के 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक (150 मिनट) के लिए ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com