बरही : पीएम के खिलाफ सरपंच ने की लिखित शिकायत

बरही, मध्यप्रदेश : ग्राम बिचपुरा के सरपंच रूगई कोल के द्वारा बरही पुलिस थाने में पाइप लाइन बिछाने बाबत लिखित शिकायत की है तथा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर (पीएम) राकेश यादव पर कार्यवाही की मांग की है।
पीएम के खिलाफ सरपंच ने की लिखित शिकायत
पीएम के खिलाफ सरपंच ने की लिखित शिकायतसांकेतिक चित्र
Author:

बरही, मध्यप्रदेश। भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत मानपुर तहसील के 65 गांव व विजयराघवगढ़ के 39 गांव के हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य इंडियन ह्यूमन पाइप प्राइवेट कंपनी के द्वारा लगभग 221 करोड़ में लिया गया। जिसकी संपूर्ण होने की अवधि फरवरी 2021 नियत थी, इस योजना अंतर्गत विजयराघवगढ़, मानपुर तहसील अंतर्गत सभी गांवों में इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से लोगों को बचाने का सरकार का जल जीवन मिशन पूरी तरह से असफल होता नजर आ रहा है, साथ ही कंपनी के द्वारा कई ग्रामीण इलाकों में पूर्व में बनाई गई लाखों कि सड़कों के बीचो बीच पाइप लाइन डालकर सड़क को बिना सीसी किए ही उसी अवस्था में छोड़ दिया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कई लोगों के घरों का जल/मल निकासी के पाइप को भी तहस-नहस कर दिया गया है, जिसके कारण संपूर्ण गंदा जल/मल सड़क पर बहाने ग्रामीण मजबूर है, जिसकी लिखित शिकायत ग्राम बिचपुरा के सरपंच रूगई कोल के द्वारा बरही पुलिस थाने में की है तथा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर (पीएम) राकेश यादव पर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कई अरसे बाद गांव में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रयास स्वरूप गांव में सड़क निर्माण कराया गया था, जिसे पुनः कंपनी के द्वारा खोद देने के कारण आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया जाता है तो कंपनी का घेराव किया जाएगा।

पीएम के खिलाफ सरपंच ने की लिखित शिकायत
पीएम के खिलाफ सरपंच ने की लिखित शिकायतAjay Verma

मई-जून की गर्मी, प्यासे रहेंगे ग्रामीणों के कंठ :

जल निगम के द्वारा इस प्रोजेक्ट पर जो कि सरकार की बहुत महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन का एक हिस्सा है। निगम के द्वारा इस प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा रही है जिससे लोगों को जल की उपलब्धता सहज हो सके। लेकिन इंडियन ह्यूमन पाइप कंपनी के द्वारा जल निगम व सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलने के आसार लग रहे हैं। कई ग्रामीणों में पूर्व में चलाई गई नल जल योजना भी पूरी तरह से औचित्य हीन हो चुकी है साथ ही आम निस्तार के तालाब व कुएं भी पूर्णत सूखने की कगार में है। आलम यह है कि पशु-पक्षी व पालतू जानवरों के पीने योग्य पानी की उपलब्धता भी ग्रामीण इलाकों में नहीं है जिससे कई पशु पक्षी अपना प्राण भी त्याग चुके हैं। सरकार की इस योजना में इंदवार परियोजना अंतर्गत लगभग 221 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे लेकिन फिर भी ग्रामीणों के कंठ आगामी मई जून की भीषण गर्मी में भी पानी के लिए तरसते रहेंगे।

सड़क शोल्डर खोदा, फंस रहे भारी वाहन :

इंडियन ह्यूमन पाइप के द्वारा किए जा रहे कार्य में घोर अनियमितता व लापरवाही देखने को मिलती है, जिसमें कंपनी के द्वारा किए जाने वाले कार्य की गुणवत्ता के साथ-साथ जिस स्थान पर कंपनी के द्वारा कार्य किया जाता है उस स्थान पर कंपनी के द्वारा पाइप लाइन डालकर ना तो उस स्थान को मजबूती प्रदान की जाती है और ना ही उस स्थान पर क्रांकीट का कार्य किया जाता है। जिसके कारण कई भारी वाहन व छोटे वाहन के साथ साथ दो पहिया वाहन चालक भी आहत हो रहे हैं। जिन स्थानों पर कंपनी के द्वारा पाइपलाइन डालने का कार्य किया जाता है उस स्थान पर पाइप डालकर मिट्टी का ढेर लगाकर दुर्घटनाओं को आमंत्रण देना कंपनी का तरीका हो गया है, कई स्थानों पर कंपनी द्वारा गड्ढे खोदकर मिट्टी ज्यों की त्यों उस स्थान पर रख दी जाती है जिसके कारण ग्रामीण इलाकों व नगरीय इलाकों में कई प्रकार की घटनाएं संभावित है, अभी हाल ही में कंपनी के द्वारा बरही नल जल योजना की पाइप लाइन खोद डाली थी जिसके कारण लीकेज होने की स्थिति में दो बड़े विशाल वाहन रोड के किनारे गड्ढों में समा गए थे।

इनका कहना है :

सरपंच बिचपुरा के द्वारा लिखित शिकायत आई है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

संदीप अयाची, नगर निरीक्षक बरही

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com