बरही : एक साथ पांच मौत का गढ़ बना बरही

बरही, मध्य प्रदेश : बुधवार के दिन नगर में 5 मौतों की खबर से संपूर्ण नगर में भय का माहौल व्याप्त है।
एक साथ पांच मौत का गढ़ बना बरही
एक साथ पांच मौत का गढ़ बना बरहीSyed Dabeer Hussain - RE
Author:

बरही, मध्य प्रदेश। जिले की तहसील बरही जो कि एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है, साथ ही अमन चैन शांति व सौहार्द के लिए संपूर्ण कटनी जिले में प्रसिद्ध माना जाता है। लेकिन कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि तथा दिन प्रतिदिन बढ़ रही घटनाओं व वाद विवाद में भी बरही नगर प्रसिद्ध होता जा रहा है।

बुधवार के दिन नगर में 5 मौतों की खबर से संपूर्ण नगर में भय का माहौल व्याप्त है, साथ ही नगर में किसकी नजर लगी है जिससे नगर का अमन चैन खो गया है यह चर्चा का विषय रहा।

पिपरिया कला में मिली युवक और युवती की जली लाश :

बरही थाना अंतर्गत पिपरिया कला में बने पावर हाउस के पास युवक और युवती की जली लाश मिलने से लोग स्तब्ध रह गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक और युवती की एक साथ जली लाश गांव के लोगों ने देखा तो तुरंत बरही पुलिस को खबर दी और बरही पुलिस मौका मुआयना कर लाश अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की, जिससे पता चला युवक अनिल पाल उम्र 25 साल छपरौड़ जिला उमरिया तथा युवती ममता पाल उम्र 20 साल बहिरघटा थाना बरही की बताई जा रही है। बरही पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मृत शरीर परिजनों को सौप मर्ग कायम कर पूरी घटना की जाँच शुरू कर दी है।

यहां घाट पर तैरती मिली युवती की लाश :

बरही थाना अंतर्गत ही तेमुआ ग्राम में बाणसागर भराव के जल का अंतिम पाट है जिसमें एक अज्ञात युवती की लाश तैरती हुई गांव वालों के द्वारा देखी गई। बरही पुलिस को खबर लगते ही मौके पर बरही पुलिस दल पहुंचा। मौके का मुआयना कर लाश अपने कब्जे में ली। युवती कौन है, कहा कि है यह अभी तक पता नहीं चल सका। पोस्टमार्टम करा कर बरही पुलिस के द्वारा कफन दफन की प्रक्रिया आरंभ कर दी। जानकारी के अनुसार इस प्रकार की घटनाएं बाणसागर जल परियोजना में कई बार घटित हो चुकी है जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है ऐसे गंभीर विषय पर शासन व प्रशासन को ध्यान देना आवश्यक है।

खबर लिखते ही मिली एक और मौत की सूचना :

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरही से लगभग 25 किलोमीटर दूर खितौली चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति के द्वारा फांसी लगाकर अपनी जान दी गई तथा बरही थाना अंतर्गत ही सिमरिया में दुर्घटना होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई साथ ही एक अन्य 8 साल यादव परिवार के बालक की कुएं में डूब कर मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा सभी घटनाओं पर तत्परता पूर्वक अपराध पंजीबद्ध कर घटनाओं की विवेचना प्रारंभ कर दी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com