Barwani: दर्शन कर लौट रहे भक्तों की जीप खाई में गिरी, बिखरे पड़े मिले कई शव

Barwani, Madhya Pradesh: एमपी में दुर्घटनाओं की खबर तेजी से बढ़ रही हैं, फिर हुआ भीषण हादसा, भक्तों की जीप खाई में गिर गई, इस हादसे में कई की मौत दर्दनाक हो गई है।
Barwani: दर्शन कर लौट रहे भक्तों की जीप खाई में गिरी
Barwani: दर्शन कर लौट रहे भक्तों की जीप खाई में गिरीSocial Media

बड़वानी, मध्यप्रदेश। एमपी में दुर्घटनाओं की खबर तेजी से बढ़ रही हैं, फिर मध्यप्रदेश में हुआ भीषण हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश से लगे महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में स्थित धार्मिक एवं पर्यटन स्थल ताेरणमाल दर्शन कर लौट रहे भक्तों की जीप खाई में गिर गई, इस हादसे में कई की मौत दर्दनाक हो गई।

कैसे हुआ हादसा

घटना रविवार की शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार जीप में करीब 25 लोग सवार थे, यह दर्दनाक हादसा घाट पर जीप रिवर्स करते समय हुआ हैं, खड़की घाट पर जीप रिवर्स होकर 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी, देर रात सर्चिंग में कई लोगों के शव मिले। वही अभी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

ये लोग दर्शन कर लौट रहे थे, वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। ये सभी शिवपंथी समाज के लोग हैं।

खेतिया टीआई ने बताया

मौके पर पहुंची पुलिस :

दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। वहीं पुलिस इस हादसे की जांच करने में जुट गई है।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक दर्दनाक हादसे में गुमानसिंह तुलसीराम निवासी सेमलेट, काशीराम तुमला चैरवी, जुकसिंह हरदास चैरवी, कमल रेमसिंह ठाकुर खेरवानी, मुत्रा सिलदार तड़वी चैरवी, भाकीराम सेवा चैरवी, वेरांग्या धनसिंह सेमलेट, आदंज्या बुला चैरवी की मौत हुई है। वही जयसिंह भीमसिंह सेमलेट, ईनेश मर्दन तड़वी चैरवी, पठान भीमसिंह सेमलेट, दिलीप जेलसिंह तोरणमाल घायल हुए हैं।

सीएम शिवराज ट्वीट कर जताया दुःख

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्वीट कर दुख जताया है, सीएम ने कहा- बड़वानी में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु होने का दुःखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ करें।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- बड़वानी में भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की असामयिक मृत्यु होने की दुखद खबर मिली है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com