विधानसभा चुनाव से पहले सरकार देगी राजधानी को यातायात बाधा मुक्त सफर की सौगात

भोपाल, मध्यप्रदेश। सरकार ने राजधानी को यातायात बाधा मुक्त सफर की सौगात देने की तारीख तय कर ली है। अब से 307 दिन बाद भोपाल में मध्यप्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा।
राजधानी को यातायात बाधा मुक्त सफर की सौगात
राजधानी को यातायात बाधा मुक्त सफर की सौगातSocial Media

हाइलाइट्स :

  • मेट्रो परियोजना भोपाल: 307 दिन बाद शुरू होगा मप्र की पहली मेट्रो ट्रेन का सफर

  • 450 करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिकता कॉरीडोर में 6.225 किलोमीटर एम्स से सुभाष नगर तक दोड़ेगी मेट्रो

भोपाल, मध्यप्रदेश। सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी को यातायात बाधा मुक्त सफर की सौगात देने की तारीख तय कर ली है। अब से 307 दिन बाद भोपाल में मध्यप्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा। 450 करोड़ रुपए की लगात से पहली मेट्रो ट्रेन प्राथमिकता के आधार पर तैयार 6.225 किलोमीटर के कॉरीडोर में दौड़ेगी। (परपल लाइन) मेट्रो ट्रेन एम्स से सुभाषनगर तक संचालित होगी। शेष लगभग 11 किलोमीटर का कॉरीडोर करौंद चौराहे तक अगले एक साल में तैयार होने की संभावना है।

वहीं भोपाल परियोजना के अंतर्गत दूसरा चरण में भदभदा चौराहे से मिनाल रेसीडेंसी के पास से जेके रोड होते हुए रतनागिरी तिराहा तक संचालित होगी। शहर में मेट्रो प्राथमिकता कॉरीडोर का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है, नंवबर माह की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार में वायडक्ट का लगभग 87 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है। आगामी कुछ माह में बिजली संबधी कार्य पूर्ण किया जाएगा। प्राथमिकता कॉरीडोर के 8 स्टेशनों के निर्माण का कार्य गति भी तेज कर दी गई है।

मेट्रो परियोजना भोपाल
मेट्रो परियोजना भोपालShravan Mawai

मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमीटेड ने सभी कार्यो की समय सीमा निर्धारित की है। समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने की हिदायत भी एजेंसियों को दी गई है। प्राथमिकता कॉरीडोर का कार्य अगस्त 2023 तक हर हाल में पूर्ण करना होगा, तब ही निर्धारित सितंबर 2023 में मेट्रो ट्रेन शुरू होगी। मेट्रो ट्रेन शुरू होने से नागरिकों को यातायात बाधा मुक्त सफर की सुविधा मिलेगी।

यहां होंगे आठ स्टेशन

प्राथमिकता कॉरीडोर में एम्स से सुभाष नगर तक मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस कॉरीडोर में एम्स, अलकापुरी, हबीबगंज नाका, रानी कमलापति रलेव स्टेशन, एमपी नगर, डीबी माल, केंद्रीय स्कूल और सुभाष नगर तक की दूरी में कुल आठ स्टेशन होंगे। इन स्टेशन पर यात्रियों के लिए इंटरनेट सहित अन्य सुविधाएं देने की तैयारी है।

- 27 मेट्रो कार होगी, दिन भर में कई फेरे लेगी

अल्स्टाम नामक कंपनी भोपाल में 27 मेट्रो कार उपलब्ध करवाएगी और नियंत्रण से लेकर सात साल तक रखरखाव भी करेगी। यह कंपनी ही ट्रेन के बाहर और भीतर होने वाले बदलावों को भी तय करेगी।

- यह कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है

- प्राथमिकता कॉरीडोर के आठ स्टेशनों का निर्माण

- रोलिंग स्टॉक और सिग्नलिंग और दूरसंचार की प्रणाली

- डिपो सिविल और ई एंड एम वक्र्स

- विद्युत आपूर्ति और कर्षण

- लिफ्ट और एस्केलेटर

भोपाल मेट्रो परियोजना

सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रस्ताव का निर्णय- 20 दिसंबर 2011

- मप्र मेट्रो परियोजना का मंजूरी - 30 सितबंर 2018

- परियोजना का एमओयू - 19 अगस्त 2019

- मेट्रो परियोजना का कार्य शुरू - 2020

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com