'आईटीबीपी शिवपुरी' बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में होगा शामिल

शिवपुरी : आईटीबीपी शिवपुरी का बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आईअी ने किया निरीक्षण विभिन्न गतिविधियों को जाना और संस्थान परिसर में आधुनिक तकनिकी पर दिया जोर।
आईटीबीपी शिवपुरी को बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में होगा शामिल
आईटीबीपी शिवपुरी को बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में होगा शामिलMukesh choudhary

राज एक्सप्रेस। बीती 03 से 05 अक्टूबर 19 तक पी.एस. पापटा, महानिरीक्षक द्वारा बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिए सिग्नल प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया गया। इस संस्थान ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के चयन हेतु अगस्त माह में आयोजित प्रथम चरण के निरीक्षण में एस.टी.एस. द्वारा अपने ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया था तथा निर्णायक चरण में प्रवेश किया है। जिसमें संस्थान की प्रशिक्षण गतिविधियों का निरीक्षण किया एवं प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण संबंधी आधुनिक तकनीक पर विस्तृत विचार विमर्श किया।

आई.जी. ने एन्टीना पार्क का निरीक्षण किया
आई.जी. ने एन्टीना पार्क का निरीक्षण कियाMukesh choudhary

आई.जी. ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में उपयोग में लाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एन्टीना पार्क का निरीक्षण किया। एन्टीना पार्क में नियुक्त पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक एंटीना एवं उनके प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक विवरण दिया गया है। इस क्रम में आई.जी.पी.एस.पापटा द्वारा कम्प्यूटर लैब, मोर्स लैब, एच.एफ./वी.एच.एफ लैब, क्लास रूम आदि का निरीक्षण किया गया और डेमो प्रेजेंटेशन को देखा गया। इसके उपरांत नई 120 मैन जवान बैरक का उद्घाटन किया गया तथा संध्याकाल के समय जनरेटर एवं कम्प्यूटर के मास डेमो भी देखे गये। इसी क्रम में कम्युनिकेशन के संदर्भ मे 01 मिनट ड्रिल दिखाई गई। मसूरी से आये आई.जी., पी.एस. पापटा द्वारा डेमोस एवं ड्रिल की तारीफ की तथा प्रशिक्षकों प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

जवानों द्वारा संध्याकाल में सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी जवानों, केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आईटीबीपी स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गयी, जिसे आई.जी. महोदय द्वारा अत्यधिक सराहा गया। निरीक्षण उपरान्त संस्थान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के ट्रेनिंग संस्थानों में उच्च कोटि का संस्थान है तथा वह इस वर्तमान वर्ष में प्रथम स्थान की ओर अग्रसर है। जिसकी घोषणा 24 अक्टूबर (भा.ति.सी.पुलिस बल का स्थापना दिवस) से पूर्व की जाएगी तथा सर्वोत्तम संस्थान की ट्राफी स्थापना दिवस पर प्रदान की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com