बैतूल : बढ़ते संक्रमण से हालात बेकाबू, सितंबर माह में बढ़ा मौत का आंकड़ा

बैतूल, मध्यप्रदेश: जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मरीज 1327 हो गए है तो वहीं अब तक 32 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
बढ़ते संक्रमण से हालात बेकाबू
बढ़ते संक्रमण से हालात बेकाबूDeepika Pal-RE

बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संक्रमण जहां हाहाकार की स्थिति में है वहीं प्रदेश के छोटे शहरों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं इस बीच जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते कुल संक्रमित मरीज 1327 हो गए है तो वहीं अब तक 32 लोगों ने दम तोड़ दिया है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक 894 ठीक हुए हैं।

बीते दिन 48 लोगों की रिपोर्ट आईं पॉजिटिव

इस संबंध में बताते चलें कि, जिले का रिकवरी रेट 67.52 हो चुका है। बैतूल शहर में भी कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही बीते दिन गुरुवार को 48 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं है। इसके अलावा बताते चलें कि, शहर के हर क्षेत्र से कोरोना के मरीज मिलते जा रहे हैं जिससे स्थिति अस्थिर हो गई है। वहीं सितंबर के 17 दिनों में ही 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सभी मरीजों की उम्र 55 साल से अधिक बताई जा रही है।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने की कलेक्टर से शिकायत

इस संबंध में बताते चलें कि, जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कारण मरीजों के परिजनों द्वारा डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। इसी मामले को लेकर बीते दिन गुरुवार को डॉक्टर और स्टाफ द्वारा कलेक्टर राकेशसिंह को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की है। डॉक्टरों ने दिए ज्ञापन में बताया अतिरिक्त मरीज मास्क नहीं पहनते हैं और स्टाफ के सामने थूका जाता है। पुलिसकर्मी तैनाती की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com