किसान से रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

बैतूल, मध्य प्रदेश : लोकायुक्त टीम ने बुधवार सुबह खेड़ीसावलीगढ़ के बिजली वितरण केंद्र पर कंपनी के जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पास खेड़ीसावलीगढ़ में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने बुधवार सुबह खेड़ीसावलीगढ़ के बिजली वितरण केंद्र पर कंपनी के जूनियर इंजीनियर केके गुप्ता को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

बैतूल से करीब 12 किमी दूर स्थित खेड़ीसावलीगढ़ में केंद्र प्रभारी जूनियर इंजीनियर (केके गुप्ता) को लोकायुक्त टीम ने 15,000 रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है। जूनियर इंजीनियर किसान से ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर 20,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। लेकिन सौदा 15,000 में तय हुआ। मिली जानकरी के अनुसार 4 साल से खेड़ीसावलीगढ़ में केके गुप्ता पदस्थ हैं बिजली वितरण कंपनी में पदस्थ केके गुप्ता बैतूल समेत, बडोरा, पाढर, साईखेड़ा, भौंरा में पदस्थ रह चुके हैं।

जानकारी के अनुसार-

पिछले साल ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए किसान (इंद्रसेन यादव) से आवेदन दिया था लेकिन ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा। इसलिए इस साल भी किसान ने दोबारा आवेदन किया। काफी समय बाद होने के बाद जब कोई कारवाही नहीं हुई तो किसान दफ्तर पहुंचा और जूनियर इंजीनियर केके गुप्ता से पूछताछ की। उन्होंने काम करवाने के एवज में उससे 20,000 रिश्वत देने की मांग की। लेकिन किसान की गरीबी को देखकर मामला 15,000 में पट गया। किसान ने इसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त से की।

मेरे द्वारा रिश्वत नही मांगी गई, इनके कनेक्शन का केस था जिसके लिए सर्वे करने लाइनमैन को भेजने का कहा था। मेरे टेबल पर रुपए कहां से आए मुझे नहीं पता।

जूनियर इंजीनियर (केके गुप्ता)

योजना के अनुसार-

लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने कल बुधवार को किसान (इंद्रसेन यादव) को 15,000 लेकर केके गुप्ता के पास भेजा। जैसे ही किसान ने पैसे दिए लोकायुक्त वहां पहुंच गई और जूनियर इंजीनियर केके गुप्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुझे रिश्वत नहीं देनी थी, इसलिए मैंने लोकायुक्त की टीम से शिकायत की और टीम ने कार्रवाई की है।

किसान (इंद्रसेन यादव)

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com