रेलवे कर्मियों के लिए लगा दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर, चली स्पेशल ट्रेन

बैतूल, मध्यप्रदेश: जिले में रेलवे स्टेशन पर रेलवेकर्मियों और उनके परिवार काे वैक्सीन लगवाने के लिए दाे दिवसीय शिविर लगाया गया।
रेलवे कर्मियों के लिए लगा दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर
रेलवे कर्मियों के लिए लगा दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविरSyed Dabeer Hussain - RE

बैतूल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है इस बीच जहां रेलवे स्टेशन पर रेलवेकर्मियों और उनके परिवार काे वैक्सीन लगवाने के लिए दाे दिवसीय शिविर लगाया गया। जहां उनको बैतूल स्टेशन तक लाने और ले जाने के लिए आमला से कीरतगढ़ के बीच 120 किमी में स्पेशल ट्रेन चलाई गई।

सुबह से शाम तक लगा रेलवे कर्मियों के लिए शिविर

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन मंगलवार को बैतूल रेलवे स्टेशन पर सुबह से शाम तक शिविर लगाया। बताते चले कि, यहां लोगों को लाने के लिए आमला से कीरतगढ़ तक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। जहां इस ट्रेन में बरसाली, मलकापुर, बैतूल, मरामझिरी, धाराखोह, घोड़ाडोंगरी, बरबटपुर, मगरडोह, डोढरामोहार, पोलापत्थर, कालाआखर, सहेली, ताकू, केसला, कीरतगढ़ स्टेशन तक के कर्मचारी तथा उनके परिवार के लोगों को बैतूल लाया गया और वैक्सीनेशन लगवाने के बाद दोपहर में वापस भिजवाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर बने वैक्सीनेशन सेंटर पर स्टेशन मास्टर अनिल पवार, यातायात निरीक्षक अशोक कटारे, सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एके भट्ट, रेलवे के डॉ. सुनील सहित अन्य रेलवेकर्मी मौजूद थे।

दो दिवसीय शिविर में 200 से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

बताया जा रहा है कि, पहले दिन 223 कर्मचारियों और परिवार के लोगों को वैक्सीन लगवाई तो वहीं दूसरे दिन 265 से अधिक रेलवेकर्मियों और परिवार के सदस्यों ने वैक्सीन लगवाई गई थी। इसे लेकर यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्पेशल ट्रेन आमला से चली। इसके बाद बरसाली, मलकापुर के रेलवे कर्मियों को लेकर बैतूल में छोड़ दिया। इसके बाद कीरतगढ़ तक गई, जहां से वापस लौटकर बैतूल तक आई। इस बीच पड़ने वाले स्टेशन के रेलवेकर्मियों को लेकर बैतूल स्टेशन आई। दोपहर में वैक्सीनेशन के बाद कीरतगढ़ तक जाकर सभी को छोड़ा और फिर आमला रवाना हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com