बैतूल : अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार
बैतूल : अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कारSocial Media

बैतूल : अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, हादसे में स्टाफ नर्स की हुई मौत

बैतूल, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट काल के बीच कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे नाले में जा गिरी, हादसे में स्टाफ नर्स की मौत हो गयी है वहीं डॉक्टर की हालत गंभीर।

बैतूल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। सड़क दुर्घटना का ताजा मामला मध्यप्रदेश के बैतूल से सामने आया है मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बैतूल से भोपाल जाने वाले नेशनल हाइवे 69 पर बैतूल से 6 किमी दूर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर की कार अनियंत्रित होकर गिरी, हुआ भीषण हादसा।

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि प्रदेश के बैतूल में बड़ा हादसा हुआ है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर की कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में डॉ प्रदीप धाकड़ और कार में उनके साथ बैठी स्टाफ नर्स सुष्मिता गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया लेकिन उपचार के दौरान स्टाफ नर्स की मौत हो गई।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बता दें कि चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप धाकड़ और नर्स निजी कार से शाहपुर से बैतूल की तरफ आ रहे थे तभी उड़दन गाँव के पास एक पुलिया पर सामने से आ रहे ट्रक के कारण कार अनियंत्रित होकर नाले में 10 फीट नीचे पुलिया से नीचे जा गिरी।

पुलिस मौके पर पहुंची :

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके पर आकर घायल को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लाया गया। दर्दनाक हादसे में डॉ प्रदीप धाकड़ को सिर और सीने पर चोट लगी वहीं नर्स को सिर में गंभीर चोट आई थी, इलाज के दौरान देर रात नर्स की मौत हो गई, वहीं डॉक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com