बोर्ड परीक्षाएं हैं सामने पर जिम्मेदार बाज नहीं आ रहे लापरवाही से

भिंड, मध्यप्रदेश : बोर्ड परीक्षाओं की सामग्री वितरण कार्य का जायजा लेने पहुंचे भिंड कलेक्टर, नहीं मिले जिम्मेदार...
कलेक्टर नाराज
कलेक्टर नाराजSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल(बोर्ड), भोपाल की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षाओं की सामग्री वितरण कार्य का जायजा लेने पहुंचे भिंड कलेक्टर छोटे सिंह को शिक्षा विभाग का कोई भी स्टाफ मौके पर नहीं मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

भिंड कलेक्टर पहुंचे परीक्षा सामग्री वितरण केंद्र, नहीं मिले जिम्मेदार

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार - 2 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही हैं। भिंड और अटेर क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों को छोड़कर जिले के सभी केंद्रों के लिए कल उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक-1 से परीक्षा सामग्री वितरण की जानी थी। यहां शिक्षक सामग्री लेने पहुंचे, लेकिन अधिकारी नहीं थे।शिक्षकों ने कलेक्टर छोटे सिंह को फोन कर शिकायत की। शिकायत मिलते ही कलेक्टर उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक 1 पहुंचे। यहां उन्हें न तो जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर मिले और न कोई जिम्मेदार अधिकारी। इस पर कलेटक्टर ने नाराजगी जाहिर की थी।

कलेक्टर ने उनसे की पूछताछ

इसी वक्त सहायक संचालक आर पी नागर पहुंचे और कलेक्टर ने उनसे पूछताछ की। कलेक्टर ने कल देर शाम को सहायक संचालक श्री नागर की 2 वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर श्री छोटेसिंह शा.उ.वि.क्र.1 में हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के लिए स्ट्रॉग रूम एवं परीक्षा केन्द्रों के लिए वितरण की जा रही सामग्री को देखने अचानक पहुंचे। सहायक संचालक शिक्षा विभाग आर पी नागर अनुपस्थित मिलने पर कलेक्टर ने 2 वेतन वृद्धि पर असंचयी प्रभाव से रोकी।

भिंड कलेक्टर

आपको बताते चलें कि हाल ही में भिंड में माध्यमिक शिक्षा मंडल (बोर्ड) भोपाल की ओर से आयोजित दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में प्रशासन नकल रोकने के लिए पूरी तैयारी की खबर आई थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार-इसी क्रम में भिंड पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस बल की पांच कंपनियां भी मांगी हैं।

जिले में हाईस्कूल के लिए 62 और हायर सेकंडरी के लिए 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर त्रिस्तरीय जांच दल रहेगा। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन निगरानी भी की जाएगी।

कलेक्टर छोटे सिंह के अनुसार

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com