भिंड: पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी

भिण्ड, मध्यप्रदेश: जिला अस्पताल मेंं दो दिन पहले पहुंचा था कैदी जेल से उपचार कराने, पुलिस जवानों को चकमा देकर हुआ रफू-चक्कर।
पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी
पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपीSocial Media

भिण्ड, मध्यप्रदेश। शहर के जिला अस्पताल से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। यह वारदात तब घटित हुई जब कैदी सुरक्षा में दो जवान तैनात थे, बावजूद भी रविवार सुबह 5 बजे पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेन्टर से भाग निकला। यह पूरी वारदात जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित हुई। इस तरह से आरोपी के फरार होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है। जैसे ही कैदी हथकड़ी खोलकर फरार हुआ तो यह खबर आग की तरह सभी जगह फैल गई। विगत शनिवार को जेल में कैदी की तबियत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया था और आरोपी पर निगरानी रखने के लिए जो जवान भी तैनात किये गये थे बावजूद भी भाग निकला। आरोपी के भाग जाने की खबर जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी तो मौके पर पहुंचे और आरोपी के पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिये और लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षक सहित अस्पताल चौकी प्रभारी को भी निलंबित कर दिया। अस्पताल से कैदी के फरार होने के बाद पुलिस अधीक्षक शहर कोतवाली थाने का निरीक्षण कर डाला जिसमें प्रधान आरक्षक सहित पुलिस जवान वर्दी में नहीं मिले तो तुरंत निलंबित की कार्रवाई की गई। इतना नहीं नहीं जिला अस्पताल में भी चौकी प्रभारी को गणवेश में न होने पर निलंबित किया गया है।

पुलिस से हुई बड़ी चूक

भिंड जिले की पुलिस अधीक्षक ने जैसे ही कमान संभाली तो पुलिस से बड़ी चूक हो गई और जेल से उपचार कराने के लिए पुलिस अभिरक्षा में कैदी फरार हो गया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है। वहीं चर्चा हो रही है कि पुलिस अधीक्षक ने फरार हुए आरोपी की तरफ से मीडिया व जनता मुंह मोड़ने के लिए सिटी कोतवाली मेंं बिना गणवेश आरक्षक व चौकी में पदस्थ आरक्षक पर इस तरह से गाज गिरने की बात समझ से परे हैं इससे पहले भी थानों में थानेदार से लेकर कई जवान बिना वर्दी के ही ड्यूटी करते हुए देखे जाते थे, जिन पर तो आज तक किसी तरह की गाज नहीं गिरी फिर इस तरह से बिना गणवेश आरक्षकोंं को क्यों मोहरा बनाया गया। इस तरह के कई सवाल है जो चर्चा का विषय बन गये हैं।

यह है पूरा मामला

आरोपी प्रद्युमन्न कुशवाह पुत्र भागीरथ कुशवाह उम्र 23 वर्ष निवासी जिला जालौन उप्र जो मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम काथा गांव में रहने के लिए आया था, यहां पर उसने अपने किसी रिश्तेदार के घर में ही एक नाबालिग के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद मिहोना थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार लिया था। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया, जिसके बाद शनिवार को उसकी तबीयत खराब हुई तो उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया, इस दौरान आरोपी को खून की उल्टियां हो रही थीं और शनिवार सुबह लगभग 5 बजे पुलिस को चकमा देकर रफू चक्कर हो गया। वारदात घटित होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश करने मेंं जुट गई है।

इन पर गिरी एसपी की गाज

जिला अस्पताल में कैदी की सुरक्षा में ड्यूटी पर आर.290 विजय शर्मा, एवं आर. 1002 कृष्ण कुमार तैनात थे आरक्षकों द्वारा लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया। आरोपी के भाग जाने के बाद जब एसपी जिला अस्पताल पहुंचे तो चौकी प्रभारी प्रधान आरक्षक 774 अम्बिका प्रसाद गणवेश में नहीं थे और लापरवाही पूर्वक ड्यूटी करने के मामले में उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है। उधर पुलिस अधीक्षक जब शहर कोतवाली निरीक्षण करने अचानक पहुंचे पुलिस जवान ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे इतना ही नहीं उन्होंने बिना वर्दी के देखा तो प्रधान आरक्षक कमलेश कटारे, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया सहित आरक्षक रामवीरसिंह भदौरिया, रवि सिंह जादौन को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।

आरोपी जेल में दुष्कर्म मामले में काट रहा था सजा

आरोपी प्रद्युमन्न कुशवाह ने मिहोना में अपने किसी रिश्तेदार के घर में घुसकर की किशोरी से बलात्कार की वारदात को अंजाम, जिसके बाद थाने में धारा 376 का अपराध पंजीबद्ध किया गया और पुलिस द्वारा आरोपी न्यायालय को न्यायालय में पेशकर उसे जेल भेज दिया गया था।जिसके बाद से आरोपी जेल में सजा काट रहा था और अचानक शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां से पुलिस अभिरक्षा में भी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। रविवार देर शाम शहर थाना प्रभारी उदयभानसिंह यादव को फोन लगाकर पूछा गया तो उन्होंने बताया अभी आरोपी फरार चल रहा है लेकिन शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com