मध्यप्रदेश: दबंगों ने किसान को झोपड़ी सहित जिंदा जलाया

भिंड,मध्यप्रदेश : लगातार बढ़ती जा रही जिंदा जला देने की घटनाएं, मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
किसान को जिंदा जलाया
किसान को जिंदा जलायाSocial Media

राज एक्सप्रेस। लगातार बढ़ती जा रही जिंदा जला देने की घटनाएं, मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। भिंड जिले में खेत की मेड़ पर लगे पेड़ पर मालिकाना हक के विवाद में दबंगों ने सोते समय झोपड़ी में आग लगाकर किसान को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार वीरमपुरा गांव निवासी पंचम सिंह पुत्र संतोष नरवरिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर बड़े भाई लाल सिंह का गांव के ही नेग उर्फ फोदल नरवरिया से खेत की मेड़ पर लगे बेरी के पेड़ पर मालिकाना हक को लेकर विवाद हो गया। नेग की ओर से मोहर सिंह भदौरिया और अन्य आरोपित आ गए थे। आरोपितों ने दोपहर में ही लाल सिंह को चेतावनी दी थी कि वे उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

रात करीब नौ बजे वे भाई लाल सिंह के लिए भोजन लेकर खेत पर गए तो देखा कि ट्यूबवेल की झोपड़ी में आग लगी थी। पास पहुंचे तो दो लोग भाग गए। जलती झोपड़ी के अंदर से लाल सिंह आग से झुलसी हुई हालत में निकले और झोपड़ी के बाहर आकर उल्टे गिर पड़े।

पंचम सिंह ने पुलिस को बताया

लाल सिंह ने कहा कि नेग सिंह व मोहर भदौरिया निवासी पीपरी व अन्य ने मिलकर झोपड़ी को आग लगाई है। पंचम ने आग की लपटों में घिरे लाल सिंह को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज

यह दिल दहला देने वाली वारदात मंगलवार-बुधवार की रात बरोही थाने के वीरमपुरा गांव में हुई। किसान का भाई खाना लेकर खेत पर पहुंचा तो आरोपित उसे देखकर भाग गए। पुलिस ने दो आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

किसान की जलाकर हत्या के फरार दो आरोपियों का नहीं लगा सुराग

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बरोही थाना क्षेत्र के वीरमपुरा गांव में एक किसान की जलाकर हत्या कर देने के मामले में फरार दो आरोपियों का घटना के दूसरे दिन आज दोपहर तक सुराग नहीं लग सका। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। वहीं, पुलिस द्वारा मृतक परिजन के घर पर ऐहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co