6000 कमाने वाले को करोड़ों का नोटिस
6000 कमाने वाले को करोड़ों का नोटिसSocial Media

बैंक और आयकर विभाग की गफलत में 6000 कमाने वाले को करोड़ों का नोटिस

भिंड, मध्यप्रदेश : प्रदेश में बैंक और आयकर विभाग की गड़बड़ी का मामला आया सामने, युवक को मिला आयकर विभाग से 3.5 करोड़ का नोटिस।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में बैंकों की धांधली और गड़बड़ियों के मामले लगातार सामने आते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इन सब से ही जुड़ा एक मामला प्रदेश के भिंड जिले से सामने आया है जहां 6000 की कमाई करने वाले युवक को आयकर विभाग से 3.5 करोड़ का नोटिस मिला है। दरअसल पीड़ित युवक मोहना तहसील के एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था, जिसके बाद वह वर्तमान में हरियाणा में एक कंपनी में फिलहाल कार्यरत हैं।

क्या है पूरा मामला :

जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले के मोहना तहसील के रहने वाले पीड़ित रवि गुप्ता ने बताया कि, उन्हें 30 मार्च 2019 को आयकर विभाग से 3.5 करोड़ का नोटिस मिला था जिसमें आगामी 17 जनवरी को कर जमा करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद उन्हें यह समझ नहीं आया कि, कम कमाई होने के चलते इतनी बड़ी राशि चुकाने का नोटिस कैसे मिला। जिसके बाद पीड़ित ने जांच में पाया कि एक अवैध बैंकिंग लेनदेन के चलते उन्हें यह नोटिस मिला है। दरअसल मुंबई में रवि के नाम और पते पर एक्सिस बैंक में एक फर्जी अकाउंट खोलने की जानकारी मिली जिसके तहत आयकर विभाग को इस खाते से साल 2011 में 132 करोड़ रुपये के लेनदेने होने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई की प्रक्रिया को अपनाते हुए कर आरोपित किया गया। पीड़ित ने बताया कि, उसे प्रोपराइटर बताकर मुंबई के एक्सिस बैंक में टिया ट्रेडर्स के नाम से फर्जी खाता खोला गया, जिसमें उसके पैन कार्ड का इस्तेमाल किया गया है और हस्ताक्षर भी उससे काफी मिलता जुलता है।

फर्जी दस्तावेजों से किया सत्यापन :

इस मामले में बैंक ने बिना किसी स्थायी दस्तावेज के खाता खोला और सत्यापन के नाम पर मुंबई के इनहाउस बिजनेस सेंटर को सत्यापित किया, इस पर पीड़ित का कहना है कि वो जब मुंबई गया ही नहीं तो खाता कैसे खोला गया उसके नाम पर पर्सनल कार, गुड्स वैन सत्यापित की गई जो उसके पास है ही नहीं। वहीं पीड़ित द्वारा आयकर विभाग को स्थिति से अवगत कराने पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। आयकर अधिकारियों का कहना है कि वह मुंबई जाकर ही इस संबंध में शिकायत करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com